• English
  • Login / Register

बीवाईडी सीलायन 7 रियर सीट कंफर्ट टेस्ट: क्या इस मामले में ये है सेगमेंट में सबसे बेस्ट? जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 21, 2025 11:19 am । सोनूबीवाईडी सीलायन 7

  • 316 Views
  • Write a कमेंट

सीलायन 7 में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो एक बेहतरीन अनुभव देते हैं। यहां हम जानेंगे बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार का रियर सीट कंफर्ट कैसा है

हाल ही में बीवाईडी सीलायन 7 को भारत में कंपनी की चौथी कार के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 से है, और ये दोनों ही कार पीछे वाली सीट पर बेहतर कंफर्ट के लिए जानी जाती है। तो बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार की पीछे वाली सीट कितनी स्पेशियस है? इसका जवाब जानने के लिए हमनें इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ कुछ समय गुजारा और कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस जानेंगे आगे:

हमनें क्या पाया?

BYD Sealon 7 rear seat space

हमारे टेस्ट में हमनें पाया कि बीवाईडी सीलायन 7 की पीछे वाली सीट पर काफी स्पेस मिलता है। इसमें घुटने और पैर के लिए जगह पर्याप्त से ज्यादा है। अगर आप 5 फीट 8 इंच लंबे हैं तो थाई के नीचे के सपोर्ट में कोई समस्या नहीं आएगी। हालांकि अगर पैसेंजर इससे ज्यादा लंबा है तो खासकर लंबी दूरी के सफर में घुटने ऊपर करके बैठने की स्थिति में परेशानी आ सकती है। भले ही सीलायन 7 एक एसयूवी-कूपे कार है, लेकिन इसमें पैसेंजर को अच्छा हेडरूम स्पेस मिलता है।

दूसरी कारों के मुकाबले इसकी पीछे वाली सीट का बैकरेस्ट छोटा है, जिसका मतलब ये हुआ कि हमें पर्याप्त शोल्डर सपोर्ट के लिए नीचे की तरफ खिसकना पड़ता है, जिससे अंडर-थाई और बैक सपोर्ट में परेशानी आती है।

BYD Sealion 7 rear seat

सीलायन 7 की पीछे वाली सीट पर तीन औसत साइज के पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं। इसका फ्लोरबोर्ड फ्लैट है और सभी पैसेंजर को एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट मिलते हैं, जिसका मतलब है कि पीछे बीच में बैठे पैसेंजर को कंफर्ट और सेफ्टी से समझौता नहीं करना पड़ता है।

बीवाईडी ने पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए बेसिक सुविधाओं को नजरअंदाज नहीं किया है। इसकी दोनों आगे वाली सीट में बैक पॉकेट दी गई है, जिसमें चार्जिंग के वक्त फोन रखने के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा पीछे वाले सेंटर आर्मरेस्ट में एक कवर्ड स्टोरेज स्पेस भी है जिसमें वॉलेट और एक छोटी नोटपेड और फिल्प-आउट कपहोल्डर दिए गए हैं, जो सीलायन 7 की प्राइस के हिसाब से प्रीमियम फील देता है।

BYD Sealion 7 rear centre armrest
BYD Sealion 7 rear AC vents

फीचर की बात करें तो पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर को एसी वेंट और टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं। हालांकि पीछे वाली विंडो के लिए सनशेड नहीं दिए गए हैं, लेकिन इन पर हैव्वी टिंट है जो गर्मी को केबिन में नहीं आने देते हैं।

अन्य फीचर

BYD SEalion 7 dashboard

बीवाईडी सीलायन 7 के अन्य फीचर में एक रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, एक 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एक हेड्स-अप डिस्प्ले, और 12-स्पीकर डायनाडियो साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें एक पैनोरमक ग्लास रूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शन भी दिया गया है। इनके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक हेडलाइट और वाइपर, और 128 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

BYD Sealion driver drowsiness detection system

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए बीवाईडी सीलायन 7 में 11 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर, और ऑटोमैटिक टिल्टिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 में मिली तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस बुलाई 1300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार

बैटरी पैक, रेंज और इलेक्ट्रिक मोटर

BYD Sealion 7

बीवाईडी सीलायन 7 में एक बैटरी पैक के साथ रियर-एक्सल-माउंटेड मोटर और दोनों एक्सल पर माउंटेड मोटर का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

वेरिएंट

प्रीमियम

परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

82.5 केडब्ल्यूएच

82.5 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

2

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

313 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

690 एनएम

फुल चार्ज में रेंज

567 किलोमीटर

542 किलोमीटर

प्राइस और कंपेरिजन

BYD Sealion 7 rear

बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 48.90 लाख रुपये से 54.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार से है।

यह भी देखें: बीवाईडी सीलायन 7 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीवाईडी sealion 7 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीवाईडी सीलायन 7

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience