• English
    • Login / Register

    किआ ईवी6 को भारत में एक बार फिर से किया गया रिकॉल,1300 से ज्यादा यूनिट्स हुई प्रभावित

    प्रकाशित: फरवरी 20, 2025 07:21 pm । भानुकिया ईवी6

    • 582 Views
    • Write a कमेंट

    Kia EV6 Recalled In India Again, Over 1,300 Units Affected

    • 3 मार्च 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच मैन्यूफैक्चर हुई थी प्रभावित यूनिट्स
    • ऑक्सिलरी बैटरी की परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के लिए आईसीसीयू के सॉफ्टवेयर को किया गया है अपडेट
    • 1,380 यूनिट्स हुई है प्रभावित इस कार की
    • इस जरूरी रिकॉल के लिए कंपनी करेगी ईवी 6 के ओनर्स से संपर्क
    • 77.4 ​केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इस इलेक्ट्रिक कार में और 708 किलोमीटर है इसकी दावाकृत रेंज
    • 60.79 लाख रुपये से लेकर 65.97 लाख रुपये के बीच है इसकी कीमत 
    • इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है इसका फेसलिफ्ट मॉडल

    किआ ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक ईवी6 को रिकॉल किया है। इस इलेक्ट्रिक कार के 3 मार्च 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच मैन्यूफैक्चर हुई यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। इस रिकॉल से 1,380 यूनिट्स प्रभावित हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको इस रिकॉल का कारण भी बताएंगे ताकि आप जान सके कि यदि आप भी इस रिकॉल से प्रभावित हुए हैं तो आपको क्या करना होगा। 

    किआ ईवी6: रिकॉल का कारण

    किआ ईवी6 की 12 वोल्ट की ऑक्सिलरी बैटरी की चार्जिंग एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (आईसीसीयू) को सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत थी। ये क्लाइमेट कंट्रोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बैटरी कम वोल्टेज वाली एसेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक्स को पावर सप्लाय करता है। ईवी6 को पहली बार रिकॉल नहीं किया गया है बल्कि पिछले साल भी आईसीसीयू में दिक्कत आने पर रिकॉल किया गया है। 

    किआ ईवी6: ओनर्स को अब क्या करना होगा?

    3 मार्च 2022 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच मैन्यूफक्चर हुई ईवी6 के ओनर्स को किआ इस सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए अपनी कार ड्रॉप करने को लेकर संपर्क करेगी। प्रभावित हुए ओनर्स किआ के डीलर्स या कॉल सेंटर के 1800-108-5005 नंबर से संपर्क कर अपॉइन्टमेंट बुक करा सकते हैं। 

    किआ ईवी:6 ओवरव्यू

    ईवी6 में कर्व्ड डुअल 12.3 डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ और 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें  8 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    किया ईवी6 इलेक्ट्रिक कार में एक बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइवर और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का ऑप्शन मिलता है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

    बैटरी पैक

    77.4 केडब्ल्यूएच

    ड्राइव टाइप

    रियर-व्हील-ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    पावर

    229 पीएस

    325 पीएस

    टॉर्क

    350 एनएम

    605 एनएम

    एआरएआई सर्टिफाइड रेंज

    708 किलोमीटर

    इसकी बैटरी 350 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। 

    प्राइस और कंपेरिजन

    Kia EV6 Rivals

    किआ ईवी6 की कीमत करीब 60.79 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी से है। इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल, और वोल्वो सी40 रिचार्ज के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखेंः किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया ईवी6

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience