• English
    • Login / Register

    2025 किआ सेल्टोस लॉन्च: नए वेरिएंट हुए शामिल, कीमत 11.13 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: फरवरी 21, 2025 03:51 pm | सोनू | किया सेल्टोस

    • 1.2K Views
    • Write a कमेंट

    2025 किआ सेल्टोस की कीमत 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है

    Seltos front

    हाल ही में किआ सेल्टोस की प्राइस में 28,000 रुपये तक का इजाफा हुआ और उस दौरान इसका ग्रेविटी एडिशन भी बंद कर दिया गया था। अब कंपनी ने सेल्टोस का 2025 मॉडल लॉन्च किया है, जिसके साथ इसके तीन नए वेरिएंट: एचटीई (ओ), एचटीके (ओ) और एचटीके प्लस (ओ) पेश किए गए हैं। इन नए वेरिएंट में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो पहले केवल टॉप मॉडल्स में दिए गए थे।

    यहां देखिए नए वेरिएंट की प्राइस लिस्ट:

    वेरिएंट

    कीमत

    एचटीई (ओ) 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी

    11.13 लाख रुपये

    एचटीके (ओ) 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी

    13 लाख रुपये

    एचटीके प्लस (ओ) 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी

    14.40 लाख रुपये

    एचटीके प्लस (ओ) 1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी

    15.76 लाख रुपये

    एचटीई (ओ) 1.5 डीजल एमटी

    12.71 लाख रुपये

    एचटीके (ओ) 1.5 डीजल एमटी

    14.56 लाख रुपये

    एचटीके प्लस (ओ) 1.5 डीजल एमटी

    15.96 लाख रुपये

    एचटीके प्लस (ओ) 1.5 डीजल एटी

    17.22 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    Kia Seltos dashboard

    अब हम नए वेरिएंट में मिलने वाली सभी फीचर पर नजर डालते हैं:

    नए वेरिएंट में क्या खास मिलता है?

    नया एचटीई (ओ) वेरिएंट किआ सेल्टोस का न्यू बेस मॉडल है, जिसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट, कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है। केबिन में फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर डोर हैंडल, सभी चारों पावर विंडो, और एनालॉग डायल के साथ एक 4.2-इंच कलर्ड टीएफटी स्क्रीन दी गई है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, और रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: नई किआ सेल्टोस यूरोप में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    एचटीके (ओ) वेरिएंट भी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे एचटीके व एचटीके प्लस (ओ) वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। इसकी फीचर लिस्ट में एचटीके वेरिएंट के मुकाबले एक पैनोरमिक सनरूफ, 16-इंच अलॉय व्हील, कीलेस एंट्री, वाशर और डिफॉगर के साथ पीछे की तरफ वाइपर, और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स शामिल है।

    एचटीके प्लस (ओ) वेरिएंट को एचटीके (ओ) और एचटीएक्स वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है। यह भी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एचटीके (ओ) वेरिएंट के मुकाबले इसमें एलईडी हेडलाइट, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, एलईडी फॉग लैंप्स, और 17-इंच अलॉय व्हील जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम), एम्बिएंट लाइटिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल सीवीटी के साथ) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    इंजन

    Kia Seltos Engine

    किआ सेल्टोस तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    टार्क

    144 एनएमm

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड सीवीटी

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड सीवीटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Seltos rear

    अब किया सेल्टोस की कीमत 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है।

    यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience