Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन ने बदली पोलो,वेंटो और टिग्वान ऑलस्पेस की प्राइस, यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रकाशित: सितंबर 08, 2020 08:07 pm । भानुफॉक्सवेगन पोलो

  • फोक्सवैगन ने पोलो की कीमत में 8000 रुपये का किया इजाफा
  • 9,000 रुपये बढ़ी वेंटो की प्राइस मगर इसके कंफर्टलाइन और हाइलाइन वेरिएंट की प्राइस में नहीं हुआ कोई बदलाव
  • इसके टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस एटी की प्राइस में हुई 30,000 रुपये की कटौती
  • फोक्सवैगन पोलो और वेंटो पर मिल रहा है 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
  • 12,000 रुपये बढ़ी टिग्वान ऑलस्पेस की कीमत
  • टी-रॉक की प्राइस में नहीं हुआ कोई बदलाव,19.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में ही है उपलब्ध

मार्च 2020 में फोक्सवैगन (Volkswagen) ने पोलो और वेंटो के नए 1.0 लीटर टीएसआई वर्जन को लॉन्च करने के साथ साथ टिग्वान ऑलस्पेस को भी लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी टी-रॉक को छोड़कर इन सभी मॉडल्स की प्राइस में बदलाव किया है। तो चलिए मॉडल के अनुसार नजर डालते हैं इनकी बदली हुई प्राइस लिस्ट पर:

पोलो

पोलो 1.0 एमपीआई

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

ट्रैंडलाइन (नॉन मैटेलिक)

5.82 लाख रुपये

5.87 लाख रुपये

+ 5,000 रुपये

कंफर्टलाइन (नॉन मैटेलिक)

6.76 लाख रुपये

6.82 लाख रुपये

+ 6,000 रुपये

पोलो 1.0 टीएसआई

हाइलाइन प्लस एमटी

8.02 लाख रुपये

8.08 लाख रुपये

+ 6,000 रुपये

हाइलाइन प्लस एटी

9.12 लाख रुपये

--

--

जीटी एटी

9.59 लाख रुपये

9.67 लाख रुपये

+ 8,000 रुपये

पोलो की कीमत में 8000 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि,इससे पहले फोक्सवैगन ने घोषणा की थी कि इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में आने वाले हाइलाइन वेरिएंट को इस हैचबैक के वेरिएंट लाइनअप से हटा दिया गया है। अब नए 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प केवल इसके स्पोर्टी लुक वाले जीटी वेरिएंट में ही मिलेगा।

वेंटो

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

ट्रैंडलाइन (नॉन मैटेलिक)

8.86 लाख रुपये

8.93 लाख रुपये

+ 7,000

कंफर्टलाइन (नॉन मैटेलिक)

9.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

No अंतर

हाइलाइन एमटी

9.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

कोई अंतर नहीं

हाइलाइन एटी

12.09 लाख रुपये

--

--

हाइलाइन प्लस एमटी

11.99 लाख रुपये

12.08 लाख रुपये

+ 9,000 रुपये

हाइलाइन प्लस एटी

13.29 लाख रुपये

12.99 लाख रुपये

- 30,000रुपये

फोक्सवैगन ने वेंटो सेडान की प्राइस 9,000 रुपये तक बढ़ा दी है। हालांकि इसके टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस एटी की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा कंपनी ने अब इस सेडान के हाइलाइन एटी वेरिएंट को बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन पोलो और वेंटो ऑटोमैटिक की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कब मिलेगी इन कारों की डिलीवरी

सितंबर 2020 ऑफर्स:

कंपनी पोलो और वेंटो पर वेरिएंट के अनुसार डिस्काउंट की भी पेशकश कर रही है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें

रिवाइज्ड प्राइस

ऑफर प्राइस

अंतर

पोलो 1.0-लीटर एमपीआई

ट्रैंडलाइन (नॉन मैटेलिक)

5.87 लाख रुपये

5.59 लाख रुपये

- 28,000 रुपये

कंफर्टलाइन (नॉन मैटेलिक)

6.82 लाख रुपये

6.59 लाख रुपये

- 23,000 रुपये

पोलो 1.0-लीटर टीएसआई

हाइलाइन प्लस एमटी

8.08 लाख रुपये

7.89 लाख रुपये

- 19,000 रुपये

वेंटो

कंफर्टलाइन (नॉन मैटेलिक)

9.99 लाख रुपये

8.39 लाख रुपये

- 1.60 लाख रुपये

हाइलाइन प्लस एमटी

12.08 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

- 1.09 लाख रुपये

पोलो खरीदने की योजना बना रहे ग्राहक इस हैचबैक पर 28,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं वेंटो खरीदने वाले ग्राहकों को 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
टिग्वान ऑलस्पेस

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

4मोशन

33.12 लाख रुपये

33.24 लाख रुपये

+ 12,000 रुपये

मार्च 2020 में टिग्वान ऑलस्पेस एक ही वेरिएंट में 33.12 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 12,000 रुपये बढ़ गई है जिसके बाद ये 33.24 लाख रुपये की हो गई है।

इसके ट्रेंडलाइन और कंफर्टलाइन वेरिएंट में 1.0 लीटर एमपीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस और जीटी वेरिएंट्स में 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जहां इसके 1.0 लीटर एमपीआई इंजन के साथ 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है तो वहीं इसके 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6 स्पीड एमटी और 6 स्पीड एटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

दूसरी तरफ वेंटो में भी ऑलस्पेस की तरह 6 स्पीड एमटी और 6 स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.0 लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है। इसके अलावा 7-सीटर टिग्वान ऑलस्पेस में 2.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जिसका आउटपुट 190 पीएस और 320 एनएम है। फोक्सवैगन इस एसयूवी में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव सेटअप की पेशकश भी करती है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

जहां फोक्सवैगन पोलो का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो,टोयोटा ग्लैंजा,हुंडई एलीट आई20,टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज से है तो वहीं वेंटो के कंपेरिजन में हुंडई वरना,मारुति सुजुकी सियाज,होंडा सिटी,स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस जैसी कारें मौजूद हैं। दूसरी तरफ फोक्सवैगन की 7-सीटर एसयूवी टिग्वान ऑलस्पेस का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,फोर्ड एंडेवर,महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है वहीं ये कुछ समय बाद लॉन्च होने वाली स्कोडा कोडियाक पेट्रोल को भी टक्कर देगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4371 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टी- रॉक

फॉक्सवेगन टी- रॉक आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.4 किमी/लीटर

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.01 किमी/लीटर

फॉक्सवेगन वेंटो

फॉक्सवेगन वेंटो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.69 किमी/लीटर
डीजल22.27 किमी/लीटर

फॉक्सवेगन पोलो

फॉक्सवेगन पोलो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.78 किमी/लीटर
डीजल20.14 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत