• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

संशोधित: जुलाई 01, 2020 08:50 pm | सोनू | फॉक्सवेगन टिग्वान

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट
  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फेसलिफ्ट टिग्वान का स्पोर्टी आर वेरिएंट भी पेश किया गया है। 
  • इसके बंपर, फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप, टेललैंप और अलॉय व्हील को अपडेट किया गया है।
  • नई टिग्वान में टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। 
  • टिग्वान फेसलिफ्ट के इंडियन मॉडल में 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। 
  • भारत में फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टिग्वान की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। 

2021 Volkswagen Tiguan

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने अप्रैल 2020 में फेसलिफ्ट टिग्वान की एक टीजर इमेज जारी की थी जिससे अनुमान लगाए गए थे इसमें प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा। अब कंपनी ने यूरोप में इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है, जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि भारत आने वाली नई फोक्सवैगन टिग्वान (New Volksgaen Tiguan) कैसी होगी। 

2021 Volkswagen Tiguan

2021 फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट में कई कॉस्मैटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें आगे की तरफ नए बंपर के साथ बड़ा एयर डैम, नई ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ अपडेट हेडलैंप दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां यहां नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नए टेललैंप, बूटलिड पर कंपनी के लोगो के नीचे की तरफ टिग्वान बैजिंग दी गई है। कुल मिलाकर कहें तो फेसलिफ्ट टिग्वान काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी ही है। 

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन ने शुरू किया ऑनलाइन कार रिटेल प्लेटफार्म, गाड़ी की डिलीवरी भी घर पर देगी कंपनी

2021 Volkswagen Tiguan R

यूरोप में इसका स्पोर्टी आर वेरिएंट भी पेश किया गया है, जिसे कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश बनाया गया है। इसके लिए इसमें क्वाड एग्जॉस्ट और बड़े 21 इंच अलॉय जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके केबिन में स्टीयरिंग व्हील पर आर बैजिंग, स्पोर्टी सीटें और कुछ अतिरिक्त साइड ब्लोस्टरिंग जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

2021 Volkswagen Tiguan cabin

नई फोक्सवैगन टिग्वान के केबिन में टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग (टच बेस्ड कंट्रोल के साथ), फोक्सवैगन के लेटेस्ट एमआईबी3 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। इन सबके अलावा इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन पोलो 1.0 टीएसआई Vs पोलो 1.2 टीएसआई : परफॉर्मेंस कंपेरिजन

यूरोप में फेसलिफ्ट टिग्वान (Facelift Tiguan) को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 150 पीएस की पावर देगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी। वहां पर कंपनी इसका प्लग-इन-हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश करेगी जो इलेक्ट्रिक पावर में 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। फोक्सवैगन ने अपने भारतीय मॉडल में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद से केवल पेट्रोल इंजन देने की योजना बनाई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फेसलिफ्ट टिग्वान के इंडियन वर्जन में 1.5 लीटर बीएस6 टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

2021 Volkswagen Tiguan rear

भारत में नई फोक्सवैगन टिग्वान को 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। अभी इसकी प्राइस से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में 2021 फोक्सवैगन टिग्वान की प्राइस 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कारॉक, हुंडई ट्यूसॉन और अपकमिंग सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।

यह भी पढ़ें : बीएस6 इफेक्ट : फोक्सवैगन एमियो और टिग्वान हुई बंद

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टिग्वान पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
H
harpreet singh bains
Feb 4, 2021, 11:25:02 AM

I am waiting for It

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    akhilesh singh
    Jul 29, 2020, 12:39:56 PM

    Provide desiel version in india

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience