• English
  • Login / Register

बीएस6 इफेक्ट : फोक्सवैगन एमियो और टिग्वान हुई बंद

संशोधित: अप्रैल 07, 2020 12:32 pm | सोनू | फॉक्सवेगन एमियो

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट
  • फोक्सवैगन एमियो और टिग्वान क्रमशः तीन और दो वेरिएंट में उपलब्ध थी। 
  • एमियो सेडान की कीमत 5.95 लाख से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। 
  • फोक्सवैगन टिग्वान की प्राइस 28.07 लाख से 31.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। 
  • एमियो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध थी, जबकि टिग्वान एसयूवी केवल डीजल इंजन में मिलती थी। 

Volkswagen Tiguan and Volkswagen Ameo

भारत में बीएस6 नॉर्म्स लागू हो चुके हैं, जिसके चलते कई कंपनियों ने अपनी चुनिंदा कारों को बंद कर दिया है। अब फोक्सवैगन (Volkswagen) ने भी अपनी दो कार एमियो (Ameo) और टिग्वान (Tiguan) को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी की ये दोनों कारे बीएस4 इंजन में मिलती थी, जिन्हें कंपनी बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करना चाहती थी। एमियो सेडान (Ameo Sedan) तीन वेरिएंट और टिग्वान एसयूवी (Tiguan SUV) दो वेरिएंट में आती थी। पहली कार की प्राइस 5.95 लाख से 9.99 लाख रुपये और दूसरी कार की कीमत 28.07 लाख से 31.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। 

VW Ameo 1.0-litre petrol engine

VW Tiguan 2.0-litre diesel engine

फोक्सवैगन एमियो (Volkswagen Ameo) बीएस4 पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलती थी। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर एमपीआई इंजन लगा था जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टीडीआई इंजन लगा था, जिसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम था। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया था, वहीं डीजल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था। टिग्वान एसयूवी में 2.0 लीटर बीएस4 डीजल इंजन दिया गया था। इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 340 एनएम था। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगा था। 

VW Ameo cabin

VW Tiguan cabin

यह भी पढ़ें : अब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद करा सकेंगे अपनी कार की सर्विस, ना करें वारंटी खत्म होने की चिंता

फोक्सवैगन की एमियो सेडान में क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए थे। वहीं टिग्वॉन एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए गए थे। 

VW Ameo rear

VW Tiguan rear

फोक्सवैगन की सब-4 मीटर सेडान एमियो का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से था। वहीं टिग्वॉन का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, स्कोडा कोडिएक और होंडा सीआर-वी से था।

कंपनी 5-सीटर टिग्वान की जगह पहले ही 7-सीटर टिग्वान ऑलस्पेस को लॉन्च कर चुकी है, अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी एमियो की जगह नई कार कब तक उतारती है। फोक्सवैगन पोलो और वेंटो की बात करें तो कंपनी इनका बीएस6 वर्जन पहले ही उतार चुकी है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई फोक्सवैगन टी-रॉक में भी बीएस6 इंजन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग: मुश्किल की इस घड़ी में कार मैन्यूफैक्चरर्स के ये मैसेज देंगे हौंसला

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन एमियो

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience