• English
  • Login / Register

हुंडई ऑरा Vs मारुति सुजुकी डिजायर Vs होंडा अमेज़ Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर Vs फोक्सवैगन एमियो Vs हुंडई एक्सेंट: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न

संशोधित: जनवरी 21, 2020 02:02 pm | nikhil | हुंडई ऑरा 2020-2023

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई सब-4 मीटर सेडान- ऑरा (Aura) से पर्दा उठाया है। यह हुंडई एक्सेंट कार का नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल है। इसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ऑरा की लॉन्च के बाद भी एक्सेंट की बिक्री जारी रहेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज़, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगॉर और फोक्सवैगन एमियो से होगा। हमने यहां हुंडई ऑरा के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना इन प्रतिद्वंद्वी कारों से की है। तो आईये जानें इन कारों के मुकाबले कैसी हैं हुंडई की यह नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान:-

साइज (Dimension)

हुंडई ऑरा *

(Hyundai Aura) *

मारुति सुजुकी डिजायर

(Maruti Suzuki Dzire)

होंडा अमेज़

(Honda Amaze)

फोर्ड एस्पायर

(Ford Aspire

टाटा टिगॉर

(Tata Tigor) 

फोक्सवैगन एमियो

(Volkswagen Ameo)

हुंडई एक्सेंट

(Hyundai Xcent)

लम्बाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3992 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1680 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1695 मिलीमीटर

1704 मिलीमीटर

1677 मिलीमीटर

1682 मिलीमीटर

1660 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1515 मिलीमीटर

1501 मिलीमीटर

1525 मिलीमीटर

1537 मिलीमीटर

1483 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2470 मिलीमीटर

2490 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2470 मिलीमीटर

2425 मिलीमीटर

बूट स्पेस

402 लीटरs

378 लीटरs

420 लीटरs

359 लीटरs

419 लीटरs

330 लीटरs

407 लीटरs

*एआरएआई द्वारा प्रमाणित किया जाना बाकी है। 

  • सबसे लम्बी कार: मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज़, फोर्ड एस्पायर, हुंडई एक्सेंट और फोक्सवैगन एमियो
  • सबसे चौड़ी कार: मारुति सुजुकी डिजायर
  • सबसे ऊंची कार: टाटा टिगॉर
  • सबसे ज्यादा व्हीलबेस: फोर्ड एस्पायर

इंजन (Engine)

1. पेट्रोल इंजन (Petrol Engine)

हुंडई ऑरा

मारुति डिजायर

होंडा अमेज़

फोर्ड एस्पायर

टाटा टिगॉर

फोक्सवैगन एमियो

हुंडई एक्सेंट

इंजन

1.2-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बोचार्ज

1.2-लीटर

1.2-लीटर

1.2-लीटर/ 1.5-लीटर

1.2-लीटर

1.0-लीटर

1.2-लीटर

सिलेंडर

4

4

4

3

3

3

4

पावर

83पीएस/ 100पीएस

83पीएस

90पीएस

96पीएस/ 123पीएस

85पीएस

76पीएस

83पीएस

टॉर्क

114एनएम/ 172एनएम

113एनएम

110एनएम

120एनएम/ 150एनएम

114एनएम

95एनएम

114एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, एएमटी/ 5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल, एएमटी

5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी

5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड AT

5-स्पीड मैनुअल, एएमटी

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल, 4-स्पीड AT

उत्सर्जन मानक

बीएस6

बीएस6

बीएस4

बीएस4

बीएस4

बीएस4

बीएस4

  • सबसे पावरफुल पेट्रोल कार: फोर्ड एस्पायर
  • सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली कार: हुंडई ऑरा (1.0-लीटर टर्बो)

  • ऑरा के साथ आने वाला 1.0-लीटर इंजन सेगमेंट का अकेला पेट्रोल इंजन है जो टर्बोचार्जर के साथ आएगा। 
  • फोक्सवैगन एमियो को छोड़कर अन्य सभी कारों के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
  • हुंडई ऑरा के दोनों पेट्रोल इंजन बीएस6 नॉर्म्स का पालन करते है।
  • फ़िलहाल के लिए ऑरा के अलावा डिजायर में ही बीएस6 इंजन उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि अप्रैल 2020 से पहले इन सब कारों के पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। 

2. डीजल इंजन (Diesel Engine) 

हुंडई ऑरा

होंडा अमेज़

फोर्ड एस्पायर

इंजन

1.2-लीटर

1.5-लीटर

1.5-लीटर

सिलेंडर

4

4

4

पावर 

75पीएस

100पीएस/ 80पीएस

100पीएस

टॉर्क 

190एनएम

200एनएम/ 160एनएम

215एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल, एएमटी

5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी

5-स्पीड मैनुअल

उत्सर्जन मानक

बीएस6

बीएस4

बीएस4

  • सबसे पावरफुल डीजल कार: फोर्ड एस्पायर और होंडा अमेज़
  • सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाली कार: फोर्ड एस्पायर

  • वर्तमान में डिजायर, टिगॉर, एक्सेंट और एमियो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। लेकिन ऑरा के लॉन्च होने तक संभावना है कि कंपनियां इनके डीजल मॉडल्स को बंद कर देगी इसलिए हमने इन कारों के डीजल इंजनों की तुलना ऑरा से नहीं की है। 
  • अमेज़ और एस्पायर में फ़िलहाल बीएस4 नॉर्म्स इमिशन नॉर्म्स का पालन करने वाले डीजल इंजन मिलते हैं। लेकिन कंपनी अप्रैल 2020 से पहले इन्हें भारत स्टेज-6 मानकों पर अपडेट कर देगी। 

  • तीनो कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, अमेज़ में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। 
  • हुंडई ऑरा में सीवीटी की जगह एएमटी (ऑटोमेटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प दिया जाएगा।

एक्स-शोरूम प्राइस (Ex-Showroom Price):

हुंडई ऑरा (अनुमानित)

मारुति डिजायर*

होंडा अमेज़

फोर्ड एस्पायर

टाटा टिगॉर*

फोक्सवैगन एमियो*

हुंडई एक्सेंट*

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

6 से 9 लाख रुपये

5.83 से 8.68 लाख रुपये

5.93 से 9.79 लाख रुपये

5.98 से 9.1 लाख रुपये

5.49 से 7.44 लाख रुपये

5.94 से 7.99 लाख रुपये

5.81 से 7.85 लाख रुपये

* अप्रैल 2020 के बाद ये कारें केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी इसलिए हमने यहां इनके पेट्रोल वैरिएंट्स की ही कीमत बताई है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
ashutosh
Jan 29, 2020, 11:15:28 PM

Good budget car in its segment. Can't say awesome

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience