हुंडई ऑरा का करें इंतजार या फिर खरीदें इस सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 07, 2020 07:49 pm । भानुहुंडई ऑरा 2020-2023

  • 643 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में अपनी नई कार ऑरा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह नई जनरेशन की एक्सेंट सेडान (Hyundai Xcent) है, जिसे हुंडई ऑरा नाम से पेश किया जाएगा। यह फीचर लोडेड कार होगी, भारत में इसे 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या आपको इसे अभी से बुक करा लेना चाहिए या फिर इसके कंपेरिजन में उपलब्ध कारों के बारे में भी जान लेना चाहिए। इसलिए हमने हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) के साथ इसके मुकाबले में मौजूद कारों और उनकी खासियतों के बारे में बताया है ताकि आप अपने लिए एक सही सेडान कार चुन सकें:-

सब-4 मीटर सेडान

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

हुंडई ऑरा

6 लाख रुपये से लेकर  9 लाख रुपये (संभावित)

मारुति सुजुकी डिजायर

5.83 लाख रुपये से लेकर  9.53 लाख रुपये 

होंडा अमेज

5.93 लाख रुपये से लेकर  9.79 लाख रुपये 

फोर्ड एस्पायर

5.99 लाख रुपये से लेकर  9.10 लाख रुपये 

टाटा टिगॉर

5.50 लाख रुपये से लेकर  7.90 लाख रुपये 

फोक्सवैगन एमियो

5.94 लाख रुपये से लेकर  10 लाख रुपये 

Hyundai Aura vs Maruti Dzire vs Honda Amaze vs Ford Aspire vs Tata Tigor vs VW Ameo vs Hyundai Xcent: Specification Comparison

मारुति सुजुकी डिजायर: बीएस6 इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन, प्रीमियम केबिन और अच्छे फीचर्स के लिए खरीदें यह कार

इस लिस्ट में मारुति डिजायर (Maruti Dzire) इकलौती ऐसी कार है जो बीएस6 पेट्रोल इंजन से लैस है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 82 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डिजायर में 1.3 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। अभी इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मारुति की इस सब-4 मीटर सेडान कार में बैज कलर की इंटीरियर थीम और फॉक्स वुड इंसर्ट दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप, ऑटो क्लाइमेट के साथ रियर एसी वेंट, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। 

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो से पहले 3 फरवरी को फोक्सवैगन ग्रुप शोकेस करेगी अपनी अपकमिंग कारें 

Hyundai Aura vs Maruti Dzire vs Honda Amaze vs Ford Aspire vs Tata Tigor vs VW Ameo vs Hyundai Xcent: Specification Comparison

होंडा अमेज: ​डीजल सीवीटी वेरिएंट और ज्यादा केबिन स्पेस के लिए खरीदें ये कार

बिक्री के लिहाज से होंडा अमेज (Honda Amaze) इस सेगमेंट की पॉपुलर कार तो नहीं है। मगर आकर्षक कीमत पर ज्यादा केबिन स्पेस और फीचर्स के लिए यह कार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। होंडा अमेज़ 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टॉप लाइन रेंज वाले वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। होंडा बीएस6 नॉर्म्स को देखते हुए अमेज के इन दोनों इंजन को अपग्रेड कर सकती है। मारुति डिजायर (Maruti Dzire) के मुकाबले अमेज का व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है जिससे कार के केबिन में ज्यादा लेगरूम मिलता है। इसका 420 लीटर का बूट स्पेस भी डिजायर से बड़ा है। अमेज में क्रुज कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, मगर इसमें रियर एसी वेंट्स का अभाव है। 

फोर्ड एस्पायर: परफॉर्मेंस, सेफ्टी और स्पोर्टी लुक के लिए चुनें ये कार

फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) को 2018 में पूरी तरह से अपडेट किया था। इस कार के टॉप वेरिएंट में ऑटो एसी, रियरव्यू कैमरा, ऑटो हेडलैंप और 6 एयरबैग दिए गए हैं। इस गाड़ी में सेगमेंट का सबसे पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।  यह इंजन 123 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है। इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट (Ford Aspire Titanium Blu) काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाला है जिसमें स्पोर्टी डेकेल, ब्लैक अलॉय और ब्लू एसेंट जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

Hyundai Aura vs Maruti Dzire vs Honda Amaze vs Ford Aspire vs Tata Tigor vs VW Ameo vs Hyundai Xcent: Specification Comparison
टाटा टिगॉर : कूपे जैसी रूफलाइन, फीचर्स और किफायती प्राइस के साथ उपलब्ध है ये कार

टाटा ने अपनी सब-4 मीटर सेडान टिगॉर (Tata Tigor) को डिजाइन करते वक्त अपनी एक अलग सोच को दर्शाया है। इसकी रूफलाइन किसी कूपे कार जैसी है जिसे टाटा ने 'स्टाइलबैक' डिजाइन नाम दिया है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मौजूद है। बीएस6 नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी सिर्फ इसके पेट्रोल इंजन को ही अपग्रेड करेगी और अप्रैल 2020 से पहले इसके डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया जाएगा। टिगॉर में 15 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, डार्क कलर इंटीरियर थीम, ऑटो एसी और हारमन के 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

साथ ही पढ़ें: पहली बार दिखी टाटा टियागो फेसलिफ्ट की साफ झलक, जानिए कब होगी लॉन्च

Cars In Demand: Maruti Dzire, Honda Amaze Top Segment Sales In August 2019

फोक्सवैगन एमियो: फीचर्स और अच्छी ड्राइविंग के लिए बेस्ट ऑप्शन

बीएस6 नॉर्म्स (BS-6) लागू होने के बाद फोक्सवैगन की एमियो (Volkswagen Ameo) केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। मौजूदा समय में यह गाड़ी 1.0 लीटर पेट्रोल (76 पीएस/95 एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (110पीएस/250एनएम) में उपलब्ध है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, डीजल इंजन के साथ 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है जो कि इस सेगमेंट का सबसे अच्छा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। एमियो, फोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) पर बेस्ड सेडान है जो स्पोर्टी ड्राइविंग करने वालों को काफी पसंद आती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, रेन सेंसिंग वायपर्स और ऑटो एसी जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। 

हुंडई ऑरा: परफॉर्मेंस और कंफर्ट फीचर्स के लिए करें इस अपकमिंग कार का इंतजार

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) के इंटीरियर से फिलहाल पर्दा नहीं उठा है। मगर, ऐसा माना जा रहा है कि इस 5-सीटर कार के केबिन में ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) वाले ही फीचर्स देखने को मिलेंगे। ऐसे में हम ये मान सकते हैं कि इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस फोन चार्जिंग और रियर वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। हुंडई ऑरा बीएस6 नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आएगी। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे, जो क्रमशः 83पीएस/114एनएम और 75पीएस/190एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। इसके अलावा इसमें वेन्यू एसयूवी वाला 1.0 लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, हालांकि यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। ऑरा में इस इंजन की पावर 100 पीएस और टॉर्क 172 एनएम हो सकती है। हुंडई ऑरा में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

यह भी पढ़ें: हुंडई ऑरा की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience