• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन जुलाई 2024 कार डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने 3.4 लाख रुपये तक की बचत का मौका

प्रकाशित: जुलाई 12, 2024 01:52 pm । भानुफॉक्सवेगन वर्टस

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

July Offers on Volkswagen Cars

  • फोक्सवैगन टिग्वान पर दिया जा रहा है सबसे ज्यादा 3.4 लाख रुपये का फाय
  • टिग्वान खरीदने पर पर दिया जा रहा है 3.4 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस
  • टाइगन पर दिया जा रहा है 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस और कुछ वेरिएंट्स पर 73,900 रुपये का स्पेशल बेनिफिट 
  • वर्टस पर 1.45 लाख रुपये तक ​का ​दिया जा रहा है डिस्काउंट
  • 31 जुलाई 2024 तक मान्य रहेंगे ये ऑफर्स 

फोक्सवैगन ने अपने पूरे इंडियन लाइनअप में मौजूद कारों पर इस महीने डिस्काउंट दे रही है। इन ऑफर्स में अलग अलग तरह के फायदों की पेशकश की जा रही है जिसमें कैश डिस्काउंट,एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। किस मॉडल पर दिया जा रहा है कितना डिस्काउंट, ये आप जानेंगे आगे:

फोक्सवैगन टिग्वान 

Volkswagen Tiguan
 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश​ डिस्काउंट

75,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस

75,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

1 लाख रुपये 

4 साल का सर्विस वैल्यू पैकेज

90,000 रुपये 

कुल फायदे

3.4 लाख रुपये

  • फोक्सवैगन टिग्वान पर सबसे ज्यादा 3.4 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी पर 4 साल के लिए 90,000 रुपये तक का सर्विस वैल्यू पैकेज दिया जा रहा है। 
  • टिग्वान की कीमत 35.17 लाख रुपये है। 

फोक्सवैगन टाइगन

Volkswagen Taigun

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

एडिशनल बेनिफिट्स

कम्फर्टलाइन 1.0 लीटर टीएसआई एमटी

11.70 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये

- 80,000

80,000 रुपये तक का एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस

जीटी लाइन 1.0 लीटर टीएसआई एमटी

14.08 लाख रुपये

14.08 लाख रुपये

-

80,000 रुपये तक का एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस

जीटी लाइन 1.0 लीटर टीएसआई एटी

15.63 लाख रुपये

15.63 लाख रुपये

-

80,000 रुपये तक का एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस

जीटी 1.5 लीटर टीएसआई एमटी (लिमिटेड स्टॉक ऑफर)

16.77 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

- 1.78 लाख रुपये

73,900 रुपये तक का स्पेशल किट और 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस 

जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5 लीटर टीएसआई एमटी

18.54 लाख रुपये

17.49 लाख रुपये

- 1.05 लाख रुपये

1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस 

जीटी प्लस क्रोम 1.5 लीटर टीएसआई डीएसजी

19.74 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये

- 1.04 लाख रुपये

1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस 

  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 1 लाख रुपये के एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के साथ जीटी 1.5 लीटर वेरिएंट्स पर 73,900 रुपये का स्पेशल बेनिफिट भी दिया जा रहा है। 
  • हालांकि जीटी 1.5 लीटर टीएसआई डीएसटी वेरिएंट की कीमत में 1.37 लाख की कटौती कर दी गई है। फोक्सवैगन इस वेरिएंट पर एडिशनल एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है और अब इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये है। 
  • फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच है। 

फोक्सवैगन वर्टस

Volkswagen Virtus

ऑफर्स

अमाउंट

कैश​ डिस्काउंट

  75,000

एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस

  70,000

कुल फायदे

  1.45 लाख रुपये

  • वर्टस पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज एवं लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। 
  • फोक्सवैगन इस कॉम्पैक्ट सेडान के बेस वेरिएंट कंफर्टलाइन 1.0 लीटर टीएसआई मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 10.90 लाख रुपये हो गई है जो 66,000 रुपये कम हो गई है। 
  • फोक्सवैगन वर्टस कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 19.41 लाख रुपये के बीच है। 

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience