फोक्सवैगन इंडिया ने शुरू किया मानसून सर्विस कैंप,31 अगस्त 2024 तक होगा आयोजित
प्रकाशित: जून 26, 2024 12:10 pm । भानु । फॉक्सवेगन वर्टस
- 501 Views
- Write a कमेंट
- फोक्सवैगन मानसून कैप में आपकी कार का होगा कॉम्पिलमेंट्री 40 पॉइन्ट इवेल्यूएशन
- 31 अगस्त तक 142 सर्विस सेंटर्स पर चलेगा ये सर्विस कैंप
- कस्टमर्स को रोडसाइड असिस्टेंस,एक्सटेंडेड वॉरन्टी और अन्य सर्विस पैकेज भी देगा ये ब्रांड
फोक्सवैगन ने भारत में अपने सभी टचपॉइन्ट्स पर मानसून सर्विस कैंप आयोजित करने का ऐलान किया है। इस कैंप में 142 सर्विस सेंटर्स पर कॉम्पिलमेंट्री 40 पॉइन्ट चैकअप किया जाएगा।
डीटेल्स
ये कैंप शुरू किया जा चुका है जो कि 31 अगस्त 2024 तक चलेगा। इस कैंप में ब्रेक्स,वायपर्स,टायर्स और फ्रंट एवं रियर लाइट्स का चैकअप होगा।
इस कैंप के दौरान कस्टमर्स फोक्सवैगन के रोडसाइड असिस्टेंस और दूसरी सर्विसेज का भी फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा ब्रांड ने अपनी एक्सटेंडेड वॉरन्टी और 2 ईयर सर्विस वैल्यू पैकेज की कीमतों को भी अपडेट कर दिया है।
फोक्सवैगन इंडियन कार लाइनअप
फोक्सवैगन के भारत में तीन प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जिनमें टाइगन,वर्टस और टिग्वान शामिल है। इन मॉडल्स की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 35.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
0 out ऑफ 0 found this helpful