2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में पुरानी टिग्वान के मुकाबले मिलेंगे ये सात फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025 06:24 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
2025 टिग्वान आर-लाइन में ज्यादा कंफर्ट फीचर के अलावा अपडेटेड सेफ्टी फीचर मिलेंगे
2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन को भारत में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है। यह टिग्वान एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन है जिसमें कई सारे नए फीचर मिलेंगे, साथ ही इसमें कई ऐसे सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे जो फोक्सवैगन की किसी कार में अब तक नहीं देखे गए हैं। नई टिग्वान आर-लाइन में पुरानी टिग्वान के मुकाबले कौनसे नए सात फीचर मिलेंगे, चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:-
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन एसयूवी में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा। एडीएएस के तहत इसमें 21 फीचर मिलेंगे जिनमें लेन चेंज असिस्ट,अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस और पार्किंग असिस्ट शामिल होंगे।
ज्यादा एयरबैग्स
टिग्वान आर-लाइन एसयूवी में 9 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो कि पुरानी टिग्वान के मुकाबले तीन ज्यादा है। इसके अलावा इसमें पुरानी टिग्वान वाले सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल होंगे।
मसाज फंक्शन के साथ फ्रंट सीट
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन एसयूवी में फ्रंट पैसेंजर के लिए मसाज फंक्शन के साथ स्पोर्टी सीटें दी गई हैं। फ्रंट सीटों पर दिए गए मसाज फंक्शन को इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। इस फीचर के अलावा टिग्वान आर-लाइन में पुरानी टिग्वान वाला हीटेड सीट फीचर भी दिया जाएगा।
बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम
टिग्वान आर-लाइन में फ्रीस्टेंडिंग 15-इंच टचस्क्रीन दी जाएगी जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। पुरानी टिग्वान कार में 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड कनेक्टिविटी के साथ आती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नई टिग्वान आर लाइन के लगभग सभी फीचर इस बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलेंगे।
हेडअप डिस्प्ले
नई टिग्वान आर-लाइन में हेड्सअप डिस्प्ले दिया गया है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाली सभी जानकारियां जैसे व्हीकल की स्पीड आदि नजर आएगी। यह फीचर पुरानी टिग्वान और कोई भी दूसरी फोक्सवैगन कार जैसे वर्ट्स और टाइगन में नहीं मिलता था।
ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में दो वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं, जबकि पुरानी टिग्वान में सिंगल चार्जिंग पैड मिलता था। ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर के अलावा इसमें कई सारे टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं जो डिवाइस को चार्ज करने में मदद करेंगे।
डायनामिक चेसिस कंट्रोल
फोक्सवैगन टाइगन आर-लाइन में डायनामिक चेसिस कंट्रोल फीचर दिया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम चुने गए ड्राइव मोड के अनुसार डैम्पर की स्टिफनेस को बदल देगा। आप टाइट हैंडलिंग के लिए घुमावदार सड़कों पर गाड़ी चलाते समय इसे स्टिफ कर सकते हैं या फिर खराब सड़कों पर ड्राइव करते समय इसे सॉफ्ट कर सकते हैं।
2025 टिग्वान आर-लाइन की कीमत 55 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से रहेगा। इस प्राइस पॉइंट पर आप ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज-बेंज जीएलए जैसे ऑप्शन भी देख सकते हैं। 2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें।