• English
    • Login / Register

    2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन में ये फीचर मिलना हुए कंफर्म, 14 अप्रैल को होगी लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 28, 2025 06:33 pm । सोनूफॉक्सवेगन टिग्वान 2025

    • 157 Views
    • Write a कमेंट

    फोक्सवैगन पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि टिग्वान आर-लाइन में 2-लीटर टीएसआई इंजन मिलेगा जो पहले से ज्यादा पावरफुल होगा

    Volkswagen Tiguan R-Line key features revealed

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन भारत में जर्मन कार कंपनी की स्पार्टी आर-लाइन पोर्टफोलियो के तहत पहला प्रोडक्ट होगी जिसे 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। फोक्सवैगन ने इसके इंजन और वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन की जानकारी पहले ही साझा कर दी थी। अब कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार में मिलने वाले कुछ प्रमुख फीचर की जानकारी साझा की है, जिनके बारे में जानेंगे आगे:

    ये फीचर मिलना कंफर्म हुए

    Volkswagen Tiguan R-Line seats

    जर्मन कार ने अपनी टिग्वान आर-लाइन में मिलने वाले कुछ फीचर की पुष्टि की है, जो इस प्रकार हैं:

    • लंबर सपोर्ट और मसाज फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें

    • 3-जोन ऑटो एसी

    • पार्क असिस्ट

    • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

    • ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर

    • 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    इनके अलावा मौजूदा टिग्वान में पहले से 3-जोन ऑटो एसी और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। भारत में फोक्सवैगन कार में 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एडीएएस जैसे फीचर पहली बार मिल रहे हैं।

    अन्य संभावित फीचर और सेफ्टी

    Volkswagen Tiguan R-Line touchscreen

    ऊपर बताए फीचर के अलावा भारत में टिग्वान आर-लाइन में एक 12.9-इंच टचस्क्रीन, एक फुल डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: भारतीय रक्षा बल ने 2,900 से ज्यादा फोर्स गुरखा खरीदने का दिया ऑर्डर

    इंजन

    Volkswagen Tiguan R-Line side profile

    फोक्सवैगन ने पहले कंफर्म किया था कि टिग्वान आर-लाइन में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टीएसआई इंजन मिलेगा, लेकिन यह ज्यादा पावर देगा। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    204 पीएस (पहले से 14 पीएस ज्यादा)

    टॉर्क

    320 एनएम

    गियरबॉक्स

    7-स्पीड डीसीटी*

    ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Volkswagen Tiguan R-Line rear

    फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन भारत में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च होगी और इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे केवल एक फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।

    यह भी देखें: फोक्सवैगन टिग्वान ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टिग्वान 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience