Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये टॉप-10 इंडियन सेलेब्रिटीज इन भारतीय कारों के हैं ब्रांड एंबेसडर, क्या आप भी जानते हैं इनके बारे में?

प्रकाशित: जून 19, 2023 02:17 pm । भानुमारुति वैगन आर

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों की तरफ ज्यादा आकर्षित करने के लिए सेलेब्रिटीज़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाते हैं और कारमेकर्स भी इससे अछूते नहीं है। ऐसा करने के साथ ही कारमेकर्स अपने प्रोडक्ट्स में लगातार इंप्रूवमेंट्स करते हैं और उन्हें अपडेट्स भी देते हैं। साथ ही नए फीचर्स और स्टाइलिंग में बदलाव भी अक्सर ही देखे जाते हैं। पिछले दो दशक में हमनें पॉपुलर सेलेब्रिटीज को कार और ब्रांड्स का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा है। हमनें भारत के ऐसे ही 10 पॉपुलर सेलेब्रिटीज की एक ऐसी लिस्ट तैयार की है जो देश की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का एक खास चेहरा है। आप भी डालिए एक नजर:

सचिन तेंदुलकर- बीएमडब्ल्यू और फिएट पालियो

भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काफी सारे प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। वो बीएमडब्ल्यू इंडिया के ​भी ब्रांड एंबेसडर हैं जिन्हें 2012 में इस कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना था।

मगर बीएमडब्ल्यू पहला ऐसा ब्रांड नहीं है जिसने सचिन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। 2001 में फिएट ने भी अपनी फिएट पालियो कार के लिए सचिन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसके अलावा फिएट ने एस10 नाम से पालियो का एक स्पेशल एडिशन भी उतारा था जो सचिन और उनके योगदान समेत उनकी जर्सी नंबर 10 को समर्पित था। तेंदुलकर ने खुद पालियो एस10 को लॉन्च किया था।

शाहरुख खान- हुंडई सेंट्रो और हुंडई आई10

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान भी एक ऐसी शख्सियत है जो कई तरह के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं। मगर कारों की दुनिया में किंग खान को 1998 में सेंट्रो हैचबैक का ब्रांड एंबेसडर चुना गया था। इसके बाद शाहरुख को आई10 का भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और उसके बाद से ही खान हुंडई ब्रांड का एक प्रमुख चेहरा बन गए। हाल ही में हुंडई ने हार्दिक पांड्या को एक्सटर माइक्रो एसयूवी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना है।

अमिताभ और अभिषेक बच्चन- मारुति वरसा

2001 में लॉन्च हुई एमपीवी वरसा का ब्रांड एंबेसडर अमिता​भ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन को बनाया गया था। दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी ने तब साथ मिलकर मारुति वरसा एमपीवी को लॉन्च भी किया था। वरसा के एड कैंपेन में अभिषेक और अमिताभ दोनों ही नजर आए थे और दोनों ही इस कार की सेकंड रो पर बैठे नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: इनविक्टो नाम से आएगी नई मारुति एमपीवी कार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर होगी बेस्ड

इसके अलावा 2006 में अभिषेक ने फोर्ड फिएस्टा को भी प्रमोट किया था, मगर वो इस कार के ब्रांड एंबेसडर नहीं थे।

आमिर खान- टोयोटा इनोवा

भारत में टोयोटा का सबसे पॉपुलर मॉडल इनोवा को आमिर खान ने प्रमोट किया था और वो इस एमपीवी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था। इनोवा आज भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसके दो वर्जन: इनोवा क्रिस्टा और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शन वाली इनोवा हाईक्रॉस मौजूद हैं।

विराट कोहली- ऑडी इंडिया

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी एक कार लवर हैं और 2015 से वो ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं। 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट के पास ऑडी की कुछ कारें भी हैं और 2012 में उन्होंने आरए8 भी खरीदी थी।

रणबीर कपूर- रेनो इंडिया

2015 में फ्रैंच कारमेकर रेनो ने एक्टर रणबीर कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। निसान माइक्रा के भी ब्रांड एंबेसडर रह चुके रणबीर को रेनो डस्टर और क्विड जैसी कारें प्रमोट करते हुए देखा जा चुका है। रेनो क्विड के एक एड कैंपेन में रणबीर 'पंकज अरोड़ा' नाम से रेनो के सेल्समैन के रूप में नजर आए थे जहां वो एक कपल को रेनो के शोरूम पर क्विड दिखाते हुए देखे गए थे।

रणवीर सिंह- मारुति नेक्सा

नेक्सा रेंज की कारों के लिए मारुति ने 2014 में रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था और मारुति सियाज को रणवीर ने मारुति नेक्सा की पहली कार के तौर पर प्रमोट किया था। इसके बाद रणवीर ने मारुति एक्सएल6 और मारुति बलेनो को भी प्रमोट किया। मारुति के नए प्रीमियम रेंज मॉडल्स के लिए रणवीर सिंह सूट मेंं नजर आए जिसके जरिए ये बताने की कोशिश की गई कि कंपनी की ये कारें कितनी ज्यादा प्रीमियम है।

आर मााधवन- मारुति वैगन आर

नेक्सा लाइनअप के आने से पहले मारुति के तब बहुत ज्यादा पॉपुलर मॉडल के लिए आर माधवन को ब्रांड एंबेसडर चुना गया था। 2009 में मारुति ने 3 इडियट्स फिल्म के इस स्टार को मारुति वैगन आर के थर्ड जनरेशन मॉडल का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। वैगन आर के एक विज्ञापन में आर माधवन अपने दोस्तों के साथ घूमने जाते हुए दिखाई देते हैं जहां वो सफर के दौरान वैगन आर के फीचर और राइड क्वालिटी का गुणगान करते नजर आते हैं।

जॉन अब्राहम- निसान इंडिया

बाइक और कारों से बेइंतहा प्यार करने वाले एक्टर जॉन अब्राहम को 2016 में निसान इंडिया ने अपने अपकमिंग मॉडल्स के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था और 2016 के ऑटो एक्सपो में जॉन ने निसान एक्स-ट्रेल और जीटी-आर को भी शोकेस किया था। बता दें कि जॉन खुद भी निसान जीटी-आर के मालिक है।

सुनील शेट्टी- फोर्ड एंडेवर

भारत में फोर्ड एंडेवर इस अमेरिकन कारमेकर का काफी पॉपुलर मॉडल रहा है और 2009 में फोर्ड ने अपनी इस पॉपुलर फुल साइज एसयूवी के लिए एक्टर सुनील शेट्टी को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना था। फोर्ड एंडेवर के 2009 मॉडल में दो तरह के इंजन: 2.5 लीटर और 3 लीटर के ऑप्शंस दिए गए थे और दोनों ही तरह के इंजन के साथ 4x2 और 4x4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया था। बता दें कि भारी नुकसान होने के कारण 2020 में फोर्ड ने भारत में अपना कामकाज बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: फोर्ड एंडेवर: भारत में अब तक लॉन्च हुई सबसे बेस्ट एसयूवी में से एक, कुछ ऐसा रहा इसका सफर

कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं कि इनमें से किस प्रोडक्ट के एंबेसडर के बारे में आप नहीं जानते थे और कौनसा ब्रांड एंबेसडर है आपका फेवरेट।

Share via

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति बलेनो

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति एक्सएल6

पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति वैगन आर

पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत