• English
  • Login / Register

इनविक्टो नाम से आएगी नई मारुति एमपीवी कार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर होगी बेस्ड

संशोधित: जून 13, 2023 05:24 pm | स्तुति | मारुति इनविक्टो

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

भारत में मारुति इनविक्टो से 5 जुलाई को पर्दा उठेगा और उसी दिन इसकी बिक्री शुरू हो सकती है

Maruti Invicto teaser

  • इनविक्टो को मारुति के एमपीवी लाइनअप में टॉप पर पोज़िशन किया जाएगा।
  • इस गाड़ी की डिज़ाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें ट्राई-पीस एलईडी लाइटिंग और नई ग्रिल शामिल होगी।
  • टोयोटा एमपीवी के मुकाबले मारुति इस गाड़ी के केबिन में नई थीम दे सकती है।
  • इस एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • इसमें इनोवा हाईक्रॉस वाली पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दी जा सकती है।
  • भारत में मारुति इनविक्टो की कीमत 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड मारुति एमपीवी कार का नाम आखिरकार सामने आ गया है। भारत में यह गाड़ी 'इनविक्टो' नाम से आएगी। यह कंपनी की नई फ्लैगशिप कार होगी। मारुति इनविक्टो एमपीवी को भारत में 5 जुलाई को शोकेस किया जाएगा, कंपनी उसी दिन इस गाड़ी को लॉन्च भी कर सकती है।

लुक्स में कैसे होगी?

मारुति इनविक्टो एमपीवी काफी हद तक टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से मिलती जुलती होगी। हाल ही में सामने आए स्पाय शॉट्स से पता चला है कि टोयोटा एमपीवी से अलग दिखाने के लिए इसमें कई ब्रांड-स्पेसिफिक बदलाव किए जाएंगे, जिनमें ट्राई-पीस हेडलाइट्स और टेललाइट्स, हेडलाइट को कनेक्ट करती दो क्रोम स्ट्रिप के साथ नई डिज़ाइन की ग्रिल आदि शामिल होंगे। अनुमान है कि इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड लेआउट टोयोटा एमपीवी कार के जैसा ही होगा, लेकिन इसमें नई केबिन थीम मिल सकती है।

फीचर लिस्ट

Toyota Innova Hycross panoramic sunroof

इनविक्टो कार में टोयोटा एमपीवी वाले कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे, जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन यूनिट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट शामिल होंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, व्हीकल  स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह मारुति की पहली कार होगी जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिलेगा।

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस लग्जरी प्लस Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

दो पेट्रोल पावरट्रेन की चॉइस

Toyota Innova Hycross strong-hybrid powertrain

मारुति की इस अपकमिंग एमपीवी कार में इनोवा हाईक्रॉस वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें 2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (174 पीएस/205 एनएम) के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस नहीं दी जाएगी। टोयोटा की एमपीवी कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है जिसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 186 पीएस और 206 एनएम है। इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन  21 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देता है।

कीमत

अनुमान है कि मारुति इनविक्टो की कीमत 19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा। इनविक्टो को किया केरेंस और कार्निवल के बीच में पोज़िशन किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience