Login or Register for best CarDekho experience
Login

सितंबर 2023 में लॉन्च हुई ये 7 नई कारें, डालिए एक नजर

संशोधित: अक्टूबर 05, 2023 02:42 pm | स्तुति
1437 Views

इस महीने नए मॉडल्स और फेसलिफ्ट वर्जन के अलावा रेनो, स्कोडा, एमजी, जीप, ऑडी और बीएमडब्ल्यू की कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स भी लॉन्च हुए

सितंबर का महीना मास मार्केट और प्रीमियम कार कंपनियों के लिए नई कारों की लॉन्चिंग के साथ काफी व्यस्त रहा। इस महीने 2023 टाटा नेक्सन और होंडा एलिवेट जैसी पॉपुलर कारों को लॉन्च किया गया, साथ ही वोल्वो सी40 रिचार्ज, मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूई और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 जैसी लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों को भी उतारा गया। भारत में इस महीने सात नए मॉडल्स और कई स्पेशल एडिशन लॉन्च किए गए। सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च हुई सभी नई कारों पर डालते हैं एक नज़र:

होंडा एलिवेट

प्राइस : 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये

लगभग सात साल बाद होंडा ने अपनी नई कॉम्पेक्ट एसयूवी एलिवेट को भारत में आख़िरकार लॉन्च कर दिया है। होंडा एलिवेट एसयूवी को होंडा सिटी वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें होंडा सिटी सेडान वाले ही इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। एलिवेट कार में होंडा के रिफाइंड इंजन के अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिए गए हैं।

होंडा सिटी की तरह एलिवेट कार में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। लेकिन, होंडा की योजना भविष्य में एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की है।

वोल्वो सी40 रिचार्ज

प्राइस : 61.25 लाख रुपये

वोल्वो ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार सी40 रिचार्ज भारत में लॉन्च कर दी है। यह एक्ससी40 रिचार्ज का ही कूपे-एसयूवी वर्जन है, जिसमें 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन इसकी ड्राइविंग रेंज अब पहले से सुधर कर 530 किलोमीटर हो गई है।

हुंडई आई20 और आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट

प्राइस

  • 2023 हुंडई आई20: 6.99 लाख रुपये से 11.01 लाख रुपये
  • 2023 हुंडई आई20 एन लाइन : 9.99 लाख रुपये से 12.47 लाख रुपये

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को भारत में इसी महीने लॉन्च किया गया है। नई आई20 हैचबैक में कई हल्के फुल्के स्टाइल अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें एक नया फीचर टाइप-सी यूएसबी चार्जर भी जोड़ा गया है। रेगुलर आई20 कार में अब 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं मिलता है, इसमें अब केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन अब केवल हुंडई आई20 एन लाइन कार के साथ ही मिलता है।

हुंडई ने आई20 एन लाइन का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। नई हुंडई आई20 एन लाइन में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अब प्रॉपर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स (क्लचलेस मैनुअल) मिलता था। इसके अलावा आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट वर्जन में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।

2023 टाटा नेक्सन, नेक्सन ईवी

प्राइस

  • 2023 टाटा नेक्सन : 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये
  • 2023 टाटा नेक्सन ईवी : 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये

नई टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी की बिक्री भारत में सितंबर के मध्य से शुरू हो गई थी। 2023 टाटा नेक्सन के इन दोनों वर्जन में कई नए डिज़ाइन और फीचर अपडेट दिए गए हैं।

नेक्सन पेट्रोल वर्जन के साथ अब कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) भी शामिल हैं। वहीं, नेक्सन ईवी में नई लाइटवेट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके चलते अब इसकी ड्राइविंग रेंज 465 किलोमीटर तक हो गई है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

प्राइस : 9.99 लाख रुपये से 12.10 लाख रुपये

होंडा एलिवेट एसयूवी की लॉन्चिंग के बाद कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को उतारा गया था। सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर (रिमूवेबल थर्ड रो सीटों के साथ) कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

सी3 एयरक्रॉस कार की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिज़ाइन सिट्रोएन सी3 हैचबैक से काफी इंस्पायर्ड लगती है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में सी3 हैचबैक की तरह ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूई

प्राइस : 1.39 करोड़ रुपये

मर्सिडीज़ बेंज ने नई ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के भारतीय लाइनअप की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल फुली लोडेड ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक है।

कंपनी ईक्यूई इलेक्ट्रिक कार के साथ 10 साल की बैटरी वारंटी की पेशकश कर रही है, जो किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी द्वारा दिया जा रहा है सबसे लंबा वारंटी पीरियड है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1

प्राइस : 66.90 लाख रुपये

भारत में सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली दूसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 थी। यह बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसयूवी (पेट्रोल-डीजल वर्जन) का ही ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है। आईएक्स1 भारत में बीएमडब्ल्यू की चौथी इलेक्ट्रिक कार है, कंपनी की बीएमडब्ल्यू आईएक्स, आई7 और आई4 जैसी इलेक्ट्रिक कारें यहां पहले से मौजूद है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 फुली लोडेड ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 440 किलोमीटर है।

स्पेशल एडिशन व नए वेरिएंट

  • रेनो अर्बन नाइट एडिशन : रेनो के तीनों मॉडल्स क्विड, काइगर और ट्राइबर के अब लिमिटेड 'अर्बन नाइट' एडिशन भी उपलब्ध है। इन तीनों स्पेशल एडिशन मॉडल्स को नए स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर शेड में उतारा गया है। काइगर और ट्राइबर के स्पेशल एडिशन मॉडल्स में स्मार्टव्यू मॉनिटर भी दिया गया है जो इनसाइड रियर-व्यू मिरर और ड्यूल डैशकैम की तरह काम करता है। हालांकि, भारत में इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स की केवल 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। कस्टमर्स को क्विड स्पेशल एडिशन खरीदने के लिए अतिरिक्त 6,999 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ट्राइबर और काइगर स्पेशल एडिशन खरीदने के लिए अतिरिक्त 14,999 रुपये खर्च करने होंगे।

  • स्कोडा स्लाविया व कुशाक नए वेरिएंट : इस फेस्टिव सीजन कस्टमर्स को ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन उपलब्ध करवाने के लिए स्कोडा ने स्लाविया (एम्बिशन प्लस) और कुशाक (ओनिक्स प्लस) के नए मिड वेरिएंट उतारे हैं। इन नए वेरिएंट्स में लोअर वेरिएंट के मुकाबले कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। स्लाविया के नए मिड वेरिएंट में डैशकैम फीचर भी शामिल कर दिया गया है। स्लाविया एम्बिशन प्लस वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.79 लाख रुपये तक जाती है, जबकि कुशाक ओनिक्स प्लस वेरिएंट की कीमत 11.59 लाख रुपये रखी गई है।

  • एमजी एस्टर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन : एमजी एस्टर का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट के अलावा कुछ रेड इंसर्ट दिए गए हैं। एस्टर का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन स्मार्ट वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 14.48 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये के बीच है।

  • 2023 किया सेल्टोस नए एडीएएस वेरिएंट : 2023 किया सेल्टोस में दो नए अफोर्डेबल एडीएएस वेरिएंट्स जीटीएक्स+ (एस) और एक्स-लाइन (एस) शामिल किए गए हैं, जिनकी कीमत 19.40 लाख रुपये से 19.60 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी का कहना है कि सेल्टोस की कुल बुकिंग में टॉप वेरिएंट्स की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत रही है, जबकि एडीएएस मॉडल्स को 47 प्रतिशत बुकिंग मिली है।

  • बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन : बीएमडब्ल्यू ने 2 सीरीज ग्रां कूपे का नया एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें एक्सटीरियर पर ब्लैक सफायर मेटेलिक पेंट के साथ सेरियम ग्रे इंसर्ट दिए गए हैं। यह स्पेशल एडिशन मॉडल बीएमडब्ल्यू की इस एंट्री-लेवल सेडान के टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मिलेगा। कस्टमर्स को बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन खरीदने के लिए अतिरिक्त 50,000 रुपये खर्च करने होंगे।

  • ऑडी क्यू8 व ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन : ऑडी ने क्यू5 और क्यू8 लग्ज़री एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया है। क्यू5 स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 69.72 लाख रुपये रखी गई है, जबकि क्यू8 स्पेशल एडिशन मॉडल की प्राइस 1.18 करोड़ रुपये है। क्यू5 स्पेशल एडिशन मॉडल इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट पर बेस्ड है और यह केवल एक मिथोस ब्लैक एक्सटीरियर शेड में ही उपलब्ध है। जबकि, क्यू8 स्पेशल एडिशन के साथ तीन एक्सटीरियर शेड मिथोस ब्लैक, ग्लेश्यिर व्हाइट और डेटोना ग्रे मिलते हैं।

  • जीप कंपास नए वेरिएंट : जीप ने कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए स्पेशल एडिशन मॉडल्स उतारे हैं जिन्हें क्रमशः ब्लैक शार्क और ओवरलैंड एडिशन नाम दिया गया है। जीप अब कंपास 4x2 मॉडल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे रही है। कंपास मैनुअल वेरिएंट की कीमत अब 20.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरूआती कीमत 23.99 लाख रुपये रखी गई है। अब इस कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती प्राइस 6 लाख रुपये तक कम हो गई है।
Share via

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

4.6695 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर

टाटा नेक्सन ईवी

4.4192 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

हुंडई आई20

4.5125 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई आई20 एन लाइन

4.421 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

होंडा एलिवेट

4.4468 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत