2023 ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 69.72 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 02:53 pm । सोनूऑडी क्यू5

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन को मिथोस ब्लैक एक्सटीरियर शेड और ओकापी ब्राउन केबिन थीम में पेश किया गया है

Audi Q5 limited edition

  • यह लिमिटेड एडिशन क्यू5 एसयूवी के टेक्नोलॉजी वेरिएंट पर बेस्ड है।
  • इसमें ऑडी लोगो, क्यू5 बैजिंग, रूफ रेल्स और ग्रिल को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।
  • इस लिमिटेड एडिशन के साथ ग्राहकों को कई एसेसरीज का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
  • इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 8 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • यह 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और 4-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है।

लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने फेस्टिव सीजन के मौके पर भारत में क्यू5 एसयूवी का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन ऑडी क्यू5 के टेक्नोलॉजी वेरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत 69.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर अपग्रेड

ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन मिथोस ब्लैक एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है। इसमें ‘ऑडी’ लोगो, ‘क्यू5’ बैजिंग और ग्रिल पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। ऑडी ने इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में ब्लैक रूफ रेल्स और विंडो बेल्टलाइन पर भी ब्लैक फिनिश दी है।

कंपनी ने क्यू5 लिमिटेड एडिशन के साथ ग्राहकों को कई एसेसरीज का ऑप्शन भी दिया है, जिनमें एंट्री एलईडी ऑडी रिंग्स, स्टेनलेस स्टील पेडल कवर, डायनामिक हब कैप्स, सिल्वर ओआरवीएम और ऑडी वाल्व कैप्स आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46 लाख रुपये से शुरू 

केबिन में क्या हुआ है अपडेट?

Audi Q5 limited edition cabin

ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन के केबिन में ओकापी ब्राउन थीम और सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस लग्जरी एसयूवी कार में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रिवर्स कैमरा, और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, आठ एयरबैग, 19-स्पीकर 755वॉट बैंग एंड ओल्फसन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।

इंजन

Audi Q5 2-litre turbo-petrol engine

ऑडी क्यू5 में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265पीएस की पावर और 370एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 6.1 सेकंड लगते हैं, और इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप और छह ड्राइव मोडः कंफर्ट, डायनामिक, इंडिविजुअल, ऑटो, इफिसिएंसी और ऑफ-रोड दिए गए हैं।

कंपेरिजन

Audi Q5 rear

ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। स्टैंडर्ड क्यू5 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, वोल्वो एक्ससी60, लेक्सस एनएक्स, और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी से है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्यू5 स्पेशल एडिशन की केवल सीमित यूनिट ही बेची जाएगी।

यह भी देखेंः ऑडी क्यू5 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience