2025 स्कोडा कोडिएक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 46.89 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025 01:15 pm । सोनू
- Write a कमेंट
नई कोडिएक दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में उपलब्ध है
-
इसमें पतली एलईडी हेडलाइट, 18-इंच अलॉय व्हील और सी-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है।
-
केबिन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.9-इंच टचस्क्रीन, और दोनों वेरिएंट में अलग कलर केबिन थीम दी गई है।
-
अन्य फीचर में 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और दो वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 2-लीटर टर्बो-पट्रोल इंजन (204 पीएस/320 एनएम) के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
2025 स्कोडा कोडिएक भारत में लॉन्च हो गई है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था और इसकी कीमत 46.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में उपलब्ध है।
स्कोडा कोडिएक प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
2025 स्कोडा कोडिएक प्राइस |
पुरानी स्कोडा कोडिएक प्राइस |
स्पोर्टलाइन |
46.89 लाख रुपये |
- |
सिलेक्शन एलएंडके |
48.69 लाख रुपये |
39.99 लाख रुपये |
कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
यहां देखिए 2025 स्कोडा कोडिएक में क्या कुछ खास मिलता है:
एक्सटीरियर
स्कोडा कोडिएक के दोनों वेरिएंट का डिजाइन करीब एक जैसा है और दोनों मॉडल में पतली एलईडी हेडलाइट, सिग्नेचर स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल, और कनेक्टेड सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है जो इसके मॉडर्न लुक को और बढ़ाती है।
हालांकि इनमें कुछ अंतर भी रखे गए हैं जिनसे इनको पहचाना जा सके। स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ब्लैक ग्रिल दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है, वहीं टॉप मॉडल सिलेक्शन एलएंडके में ग्रिल पर क्रोम और सिल्वर इनसर्ट दिया गया है जो इसे ज्यादा प्रीमियम टच देते हैं। इसके अलावा एलएंडके वेरिएंट में ग्रिल पर एक एलईडी लाइट बार भी दी गई है जो इसे खासकर रात में शानदार लुक देती है।
ओआरवीएम और रूफ रेल्स पर भी यही चीज देखी जा सकता है, स्पोर्टलाइन में इन्हें ब्लैक कलर में रखा गया है, जबकि एलएंडके वेरिएंट में ज्यादा प्रीमियम लुक के लिए बॉडी कलर के साथ सिल्वर फिनिश दी गई है। दोनों वेरिएंट में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन अलग-अलग है।
केबिन
एक्सटीरियर की तरह स्कोडा कोडिएक के दोनों वेरिएंट का केबिन लेआउट एक जैसा है। दोनों में मुख्य अंतर कलर थीम का है। स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, जबकि सिलेक्शन एलएंडके में ड्यूल-टोन ब्लैक और टेन फिनिश दी गई है।
दोनों वेरिएंट में स्कोडा ब्रांडिंग के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, और 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इनमें फिजिकल नोब भी दी गई है जो मल्टी-फंक्शनल है और इससे इंफोटेनमेंट, ड्राइव मोड और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अलग-अलग फंक्शन को ऑपरेट किया जा सकता है।
फीचर और सेफ्टी
स्कोडा कोडिएक फीचर लोडेड कार है जिसमें ऊपर बताई स्क्रीन, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ 3-जोन ऑटो एसी, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम और वेंटिलेशन, हीटिंग व मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है।
सेफ्टी फीचर में 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएम) शामिल है। हालांकि इसमें कोई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर नहीं दिए गए हैं।
इंजन
2025 स्कोडा कोडिएक में पहले वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अब पहले से ज्यादा पावरफुल है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस (+14 पीएस) |
टॉर्क |
320 एनएम (पहले जितना) |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
14.86 किलोमीटर प्रति लीटर |
ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
कंपेरिजन
2025 स्कोडा कोडिएक का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन जैसी फुल साइज एसयूवी कार से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से भी रहेगी।
यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस