• English
  • Login / Register

2023 हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 22, 2023 02:20 pm । सोनूहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई आई20 एन लाइन अब प्रोपर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है

2023 Hyundai i20 N Line facelift

  • हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • आई20 एन लाइन को सबसे पहले भारत में 2021 में उतारा गया था।
  • इसमें नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील, और अपडेट एलईडी टेललाइट दी गई है।
  • केबिन में चारों ओर रेड हाइलाइट के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।
  • पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्पोर्टी हैचबैक कार को सबसे पहले 2021 में उतारा गया था और अब इसे पहली बार बड़ा अपडेट दिया गया है। यह दो वेरिएंट्सः एन6 और एन8 में उपलब्ध है।

वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

गियरबॉक्स

एन6

एन8

एमटी

9.99 लाख रुपये

11.22 लाख रुपये

डीसीटी

11.10 लाख रुपये

12.32 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

नई हुंडई आई20 एन लाइन में प्रोपर मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में आईएमटी गियरबॉक्स (क्लचलेस मैनुअल) मिलता था। इससे कंपनी को आई20 एन लाइन की कीमत 10 लाख रुपये से कम रखने में मदद मिली है।

एक्सटीरियर में क्या हुए हैं बदलाव?

2023 Hyundai i20 N Line facelift grille
2023 Hyundai i20 N Line LED headlights

रेगुलर आई20 फेसलिफ्ट की तरह आई20 एन लाइन में भी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल और अपडेट एलईडी हेडलाइटें (अभी भी एलईडी डीआरलए स्ट्रिप फीचर) दी गई है।

2023 Hyundai i20 N Line facelift

साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील को छोड़कर और कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। नई आई20 एन लाइन पीछे से करीब-करीब पहले जैसी है और इसमें अभी भी वैसा ही जेड-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स वाला एलईडी टेललाइट सेटअप, और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं।

2023 Hyundai i20 N Line red brake calipers

स्पोर्टी कार वाला फील देने के लिए आई20 एन लाइन में रेड ब्रेक क्लिपर्स, एक्सटीरियर व इंटीरियर में रेड इनसर्ट और एन लाइन बैजिंग भी दी गई है। 2023 हुंडई आई20 एन लाइन पांच मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस एसयूवी

केबिन में बड़े बदलाव नहीं

2023 Hyundai i20 N Line cabin

हुंडई ने आई20 एन लाइन के केबिन में कोई बड़े अपडेट नहीं किए हैं। यह अभी भी ऑल-ब्लैक थीम में उपलब्ध है, जिसमें चारों ओर रेड इनसर्ट दिए गए हैं। 2023 आई20 एन लाइन में रेड एम्बिएंट लाइटिंग, लेदरेट सीट कवर पर एन लोगो और कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग दी गई है। इसमें फ्रंट में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

आई20 एन लाइन की फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलना जारी है।

2023 Hyundai i20 N Line six airbags

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें अब 35 सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं, जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) शामिल है।

इंजन

2023 Hyundai i20 N Line 6-speed MT

2023 हुंडई आई20 एन लाइन में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100पीएस की पावर और 172एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें अब 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की जगह प्रोपर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। ये दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन इसके दोनों वेरिएंट्स में मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए डालिए हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के बेस वेरिएंट ईएक्स पर एक नज़र

कंपेरिजन

2023 Hyundai i20 N Line rear

हुंडई आई20 एन लाइन का सीधा मुकाबला टाटा अल्ट्रोज टर्बो से है। जल्द ही इसकी टक्कर में टाटा अल्ट्रोज रेसर की भी एंट्री होगी। वहीं कुछ मोर्चो पर इसकी टक्कर मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा अल्ट्रोज जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से भी है।

यह भी देखेंः हुंडई आई20 एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience