• English
  • Login / Register

जीप कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स हुए लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 10:47 am । सोनूजीप कंपास

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Jeep Compass Black Shark and Meridian Overland

फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और इस मौके पर भारत में कारों की खरीदरारी सबसे होती है। ऐसे में कार कंपनियां भी इस मौके को भुनाने के लिए अपने नए मॉडल और मौजूदा गाड़ियों के स्पेशल एडिशन उतारती है। इसी क्रम में अब जीप ने कंपास और मेरिडियन एसयूवी के नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। इसी के साथ जीप ने कंपास के नए फोर-व्हील-ड्राइव डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं, जिससे इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती प्राइस 6 लाख रुपये तक कम हो गई है।

जीप एसयूवी के स्पेशल एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

कंपास ब्लैक शार्क एडिशन

Jeep Compass Black Shark
Jeep Compass Black Shark logo

जीप कंपास के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में कुछ जगह ग्लोस-ब्लैक ट्रीटमेंट दिए गए हैं। इसमें ‘जीप’ लोगो, दरवाजों पर ‘कंपास’ बैजिंग और ओआरवीएम जैसे एलिमेंट्स को ब्लैक टच दिया गया है। इसके अलावा इसमें नए ब्लैक व्हील भी दिए गए हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैक शार्क’ नाम की बैजिंग भी दी है, जिससे पता चलता है कि ये इसका स्पेशल एडिशन है। इसके अलावा इसमें ब्लैक टच के साथ नई स्टाइल की ग्रिल भी दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील जीप कंपास के 2024 मॉडल में स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।

Jeep Compass Black Shark cabin

जीप कंपास का केबिन ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड है, ऐसे में कंपास ब्लैक शार्क एडिशन में डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील पर रेड असेंट, और सीट अपहोल्स्ट्री पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग की गई है।

मेरिडियन ओवरलैंड एडिशन

Jeep Meridian Overland

मेरिडियन ओवरलैंड एडिशन में नई ग्रिल के चारों ओर क्रोम टच, बॉडी कलर साइड स्कर्ट, और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Jeep Meridian Overland cabin

केबिन में चारों तरफ कॉपर हाइलाइट, सीट और डैशबोर्ड पर लेदर फिनिश दी गई है।

इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

इंजन

Jeep Meridian Overland grille

लंबे समय से जीप कंपास में डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन केवल फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में मिलता था, लेकिन अब इसमें मेरिडियन वाला नया टू-व्हील-ड्राइव डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन भी शामिल हो गया है। हालांकि इनके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां देखिए इनके डीजल इंजन के स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

2-लीटर डीजल

पावर

170पीएस

टॉर्क

350एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 9-स्पीड एटी

ड्रावरट्रेन

4x2, 4x4

दोनों जीप एसयूवी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है।

कंपेरिजन

Jeep Compass Black Shark rear
Jeep Meridian Overland rear

जीप कंपास ब्लैक शार्क एडिशन के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। वहीं जीप मेरिडियन ओवरलैंड की टक्कर एमजी ग्लोस्टर के ब्लैक स्टॉर्म एडिशन से रहेगी। रेगुलर जीप कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टाइगन से है, जबकि मेरिडियन का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडिएक से है।

यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience