सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: सितंबर 15, 2023 06:16 pm | सोनू | सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की डिलीवरी ग्राहकों को 15 अक्टूबर से दी जाएगी
- इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और सिट्रोएन डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं।
- सी3 एयरक्रॉस को 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है।
- इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक हेडलाइट और सी-शेप्ड टेललाइटें दी गई है।
- केबिन में 10.2-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
- यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
- सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, टीपीएमएस और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 12.45 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तक जाती है। कंपनी ने इस एसयूवी कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यहां देखिए सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
5-सीटर |
5+2 फ्लेक्सी प्रो |
यू |
Rs 9.99 लाख रुपये |
- |
प्लस |
11.30 लाख रुपये |
11.45 लाख रुपये |
मैक्स |
11.95 लाख रुपये |
12.10 लाख रुपये |
डिजाइन
सी3 एयरक्रॉस का डिजाइन करीब-करीब सी3 हैचबैक जैसा ही लगता है। इस एसयूवी कार में सी3 जैसे ही स्लीक एलईडी डीआरएल और ग्रिल के दोनों तरफ हेडलाइटें दी गई है। इसमें चंकी बंपर दिया गया है, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा एयरडैम में समाया हुआ है और इसके नीचे की तरफ स्किड प्लेट दी गई है। इसके दोनों दरवाजों पर क्लेडिंग और पीछे की तरफ सी-शेप्ड टेललाइटें और बड़ा बंपर दिया गया है।
केबिन
सी3 एयरक्रॉस का केबिन सी3 जैसा ही है, हालांकि इसमें कुछ अपडेट किए गए हैं। सिट्रोएन ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ड्यूल-टोन केबिन थीम दी है, जबकि एसी वेंट्स और डैशबोर्ड लेआउट सी3 हैचबैक जैसा ही है।
सी3 एयरक्रॉस दो सीटिंग कॉन्फिगरेशनः 5 सीटर और 7 सीटर में उपलब्ध है। इसकी थर्ड रो सीटों को जरूरत ना होने पर हटाया जा सकता है, जिससे आप इसमें ज्यादा सामान भी रख सकते हैं।
फीचर
सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 5 फास्ट चार्जिंग पोर्ट, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट एसयूवी होगी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल कार
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 110पीएस/190एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। सी3 एयरक्रॉस में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन बाद में शामिल किया जाएगा।
कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस