• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एसयूवी होगी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल कार

प्रकाशित: सितंबर 13, 2023 06:40 pm । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite

निसान ने अपकमिंग आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशियल स्पॉन्सर के रूप में लगातार आठवें वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ पार्टनरशिप को रिन्यू किया है। इस बार निसान मैग्नाइट आईसीसी टूर्नामेंट की ऑफिशियल कार है, इस टूर्नामेंट को भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस पाटर्नरशिप के साथ निसान ने मैग्नाइट कार का स्पेशल एडिशन 'कुरो' भी पेश किया है।

टूर्नामेंट को बढ़ावा देने के लिए निसान स्टेडियम में अपनी ऑफिशियल कार के रूप में मैग्नाइट को शोकेस करेगी। कंपनी 3डी ट्रॉफी के साथ भारत के कई प्रमुख शहरों में ट्रॉफी टूर जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। सभी क्रिकेट प्रेमी ट्रॉफी की 360-डिग्री तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे। ट्रॉफी टूर के दौरान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन भी शोकेस किया जाएगा और कस्टमर मैग्नाइट के साथ सेल्फी लेकर मैच टिकट जीतने का भी मौका पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट में मिलेगा एएमटी का ऑप्शन, अक्टूबर तक हो सकती है लॉन्च

Nissan Magnite cabin

निसान मैग्नाइट में कई सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

मैग्नाइट कार को सीशेल्स, बंगलादेश, उगांडा और ब्रूनेई समेत 15 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाता है। निसान इंडिया ने एक्सपोर्ट को लेकर अपना ज्यादा फोकस सऊदी अरब, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत सहित मध्य पूर्वी देशों की तरफ शिफ्ट कर दिया है। भारत में मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience