पावर और माइलेज करते हैं पसंद तो 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 13 टर्बो पेट्रोल कारों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: फरवरी 23, 2021 03:03 pm । भानु । हुंडई आई20 2020-2023
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
आजकल भारत में छोटी टर्बो कारों की काफी डिमांड है। काफी मैन्यूफैक्चरर्स कम क्षमता वाले टर्बो पेट्रोल इंजन तैयार कर रहे हैं जो काफी पावरफुल और माइलेज फ्रेंडली होते हैं। यदि आप 10 लाख रुपये तक के बजट में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार ढूंढ रहे हैं तो हम आपको यहां 13 कारों के ऑप्शन बताने जा रहे हैं। इन कारों में कॉम्पैक्ट हैचबैक्स, प्रीमियम हैचबैक्स, सेडान और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें शामिल हैं। चलिए पूरी लिस्ट पर बारीकी से डालते हैं एक नजर:
फोक्सवैगन पोलो
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
110पीएस |
टॉर्क |
175एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक |
माइलेज |
18.24 किलोमीटर प्रति लीटर/16.47 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
6.01 लाख रुपये से लेकर 9.92 लाख रुपये |
- इस सेगमेंट में पोलो सबसे पुराना मॉडल है जिसमें पिछले साल ही नया इंजन दिया गया है।
- इसमें दिए गए नए 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो के रहते ये कार सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनती है जो 10 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है।
- फोक्सवैगन पोलो के टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.92 लाख रुपये तक पहुंचती है जिससे ये निसान मैग्नाइट के बाद सबसे अफोर्डेबल हैचबैक बनती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
100पीएस |
टॉर्क |
172एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
5-स्पीड मैनुअल |
माइलेज |
20.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
7.81 लाख रुपये |
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो केवल एक वेरिएंट स्पोर्ट्ज में ही उपलब्ध है जिसकी प्राइस 7.81 लाख रुपये है।
इसमें आई20, वेन्यू और वरना की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, मगर इसमें ये इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है।
आई10 निओस टर्बो का पावर आउटपुट 100 पीएस है और आई20, वेन्यू और वरना से 20 पीएस की कम पावर देता है। इस इंजन के साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि दूसरी कारों में डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
हुंडई ऑरा टर्बो
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
100पीएस |
टॉर्क |
172एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
5-स्पीड मैनुअल |
माइलेज |
20.5 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
8.66 लाख रुपये |
आई10 निओस टर्बो की तरह ऑरा में भी टर्बो पेट्रोल इंजन का डीट्यून्ड वर्जन दिया गया है।
स्मॉल सब कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ऑरा केवल एकमात्र कार है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
हालांकि ये इंजन केवल इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स प्लस में दिया गया है जो काफी अच्छे फीचर्स से लैस है।
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
100पीएस |
टॉर्क |
160एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी |
माइलेज |
20 किलोमीटर प्रति लीटर/17.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
5.49 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये |
- निसान मैग्नाइट इस समय सबसे सस्ती टर्बो पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी कार है।
- इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं ये सीवीटी गियरबॉक्स के साथ थोड़ा कम 152 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
- इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
- इस कार के टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये के बीच है।
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
100पीएस |
टॉर्क |
160एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी |
माइलेज |
- |
कीमत |
5.45 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये |
- सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनॉल्ट काइगर को हाल ही में पेश किया गया है।
- इसमें मैग्नाइट वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।
- इस समय काइगर भारत की सबसे अफोर्डेबल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
- हालांकि इसके टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 7.14 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये के बीच है।
टाटा अल्ट्रोज टर्बो
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
110पीएस |
टॉर्क |
140एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
5-स्पीड मैनुअल |
माइलेज |
18.13 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
5.44 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये |
- टाटा अल्ट्रोज में हाल ही में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया गया है जो 110 पीएस की पावर जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
- इसका पावर फिगर तो पोलो और आई20 के बराबर ही है, मगर ये इनसे 35 एनएम कम टॉर्क जनरेट करता है।
- इस कार के टर्बो वेरिंएट्स की प्राइस 7.73 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई आई20 टर्बो
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
120पीएस |
टॉर्क |
172एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी |
माइलेज |
20.35 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.28किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
6.79 लाख रुपये से लेकर 11.32 लाख रुपये |
- हुंडई आई20 भारत की सबसे पावरफुल हैचबैक कार है जिसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर जनरेट करता है।
- इसमें 6-स्पीड आईएमटी क्लचलैस मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
- 10 लाख तक के बजट में आप इसके केवल दो आईएमटी गियरबॉक्स वाले वेरिएंट्स ही खरीद सकते हैं जिनकी प्राइस 8.79 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये के बीच है। इस बजट में आपको आई20 डीसीटी नहीं मिलेगी।
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
120पीएस |
टॉर्क |
172एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
माइलेज |
18.1 किलोमीटर प्रति लीटर / 18 किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी और डीसीटी) |
कीमत |
6.86 लाख रुपये से लेकर 11.66 लाख रुपये |
- हुंडई वेन्यू में आई20 वाला इंजन दिया गया है जो उतना ही पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- हालांकि इसमें तीन तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस 7 स्पीड डीसीटी, 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
- सबसे खास बात ये है कि ये तीनों गियरबॉक्स 10 लाख रुपये तक के बजट में उपलब्ध है।
- वेन्यू टर्बो की प्राइस 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 11.66 लाख रुपये तक पहुंचती है।
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
120पीएस |
टॉर्क |
172एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी |
माइलेज |
18.2 किलोमीटर प्रति लीटर/18.3 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
6.79 लाख रुपये से लेकर 13.19 लाख रुपये |
- किया सोनेट में वेन्यू और आई20 की तरह 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, मगर इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद नहीं है ।
- 10 लाख तक के बजट में आप सोनेट टर्बो के केवल दो वेरिएंट्स ले सकते हैं जिनके साथ आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। यदि आपको टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स चाहिए तो आपको फिर इसके लिए वेन्यू लेनी पड़ेगी।
- इस कार के टर्बो वेरिएंट्स की प्राइस 9.49 लाख रुपये से लेकर 12.99 लाख रुपये के बीच है।
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
120पीएस |
टॉर्क |
170एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड एएमटी |
माइलेज |
17 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
7.09 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये |
- टाटा नेक्सन के सभी वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड दिया गया है।
- टर्बो यूनिट के तौर पर इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
- चूंकि टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है ऐसे में आप 10 लाख रुपये तक के बजट के साथ 8 वेरिएंट्स खरीद सकते हैं।
- इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 7.09 लाख रुपये से लेकर 11.46 लाख रुपये तक के बीच है।
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
110पीएस |
टॉर्क |
200एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड एएमटी |
माइलेज |
17 किलोमीटर प्रति लीटर / - |
कीमत |
7.95 लाख रुपये से लेकर 12.55 लाख रुपये |
- एक्सयूवी300 में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सभी वेरिएंट्स में दिया गया है।
- ये इंजन 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन है।
- ट्रांसमिशन ऑप्शन के तौर पर इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
- इस बजट में आप इसके 4 वेरिएंट्स खरीद सकते हैं जिनमें ऑटोमैटिक भी शामिल है।
- इस कार के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 7.95 लाख रुपये से शुरू होकर 11.76 लाख रुपये के बीच है।
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
110पीएस |
टॉर्क |
175एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक |
माइलेज |
17.69 किलोमीटर प्रति लीटर/16.35 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
8.69 लाख रुपये से लेकर 13.69 लाख रुपये |
- फोक्सवैगन वेंटो, पोलो और स्कोडा रैपिड में एक तरह का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
- वेंटो सबसे अफोर्डेबल कॉम्पैक्ट सेडान है।
- 10 लाख रुपये के बजट के साथ आप इसके तीन वेरिएंट्स में से कोई एक चुन सकते हैं।
इंजन |
1.0-लीटर 3-सिलेंडर |
पावर |
110पीएस |
टॉर्क |
175एनएम |
गियरबॉक्स ऑप्शंस |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक |
माइलेज |
18.97 किलोमीटर प्रति लीटर / 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर |
कीमत |
7.79 लाख रुपये से लेकर 13.29 लाख रुपये |
- रैपिड में वेंटो की तरह एक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शंन के साथ 110 पीएस की पावर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- हालांकि वेंटो के मुकाबले रैपिड में एक एडवांटेज मिलती है। 10 लाख रुपये के बजट के साथ आप इसके 4 वेरिएंट्स चुन सकते हैं जिसमें ऑटोमैटिक भी शामिल है।
- अपने सेगमेंट में स्कोडा रैपिड की शुरूआती कीमत सबसे कम है।
0 out ऑफ 0 found this helpful