• English
  • Login / Register

टाटा पंच Vs मारुति इग्निस Vs महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड i10 निओस Vs रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट:स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: अक्टूबर 24, 2021 01:19 pm | भानु | टाटा पंच

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में लॉन्च हुई टाटा की नई माइक्रो एसयूवी पंच को 4 वेरिएंट्सः प्योर,एडवेंचर,अंकप्ल्शि्ड और क्रिएटिव में पेश किया गया है। एंट्री लेवल कार होने के नाते इस कार का मुकाबला कॉम्पैक्ट और मिड साइज हैचबैक कारों के साथ साथ कुछ अफोर्डेबल सब-4 मीटर एसयूवी कारों से भी रहेगा। हमनें यहां साइज,इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर इस कार का कंपेरिजन इन सेगमेंट्स की पॉपुलर कारों से किया है। जानिए इन कारों के मुकाबले नई टाटा पंच में कितना है दमः

 

टाटा पंच

मारुति इग्निस

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड i10 निओस

रेनो काइगर

निसान मैग्नाइट

 

लंबाई

3827 मिलीमीटर

3700 मिलीमीटर

3700 मिलीमीटर

3845 मिलीमीटर

3805 मिलीमीटर

3991 मिलीमीटर

3994 मिलीमीटर

चौड़ाई

1742 मिलीमीटर

1690 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1680 मिलीमीटर

1750 मिलीमीटर

1758 मिलीमीटर

ऊंचाई

1615 मिलीमीटर

1595 मिलीमीटर

1655 मिलीमीटर

1530मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

1605 मिलीमीटर

1572 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2445 मिलीमीटर

2435 मिलीमीटर

2385 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

  • टाटा पंच मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से लंबी और चौड़ी कार है। 
  • इन सभी मॉडल्स में से महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से ज्यादा उंची कार है। 
  • यहां सभी कारों में से रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट सबसे लंबी,चौड़ी और सबसे ज्यादा व्हीलबेस वाले मॉडल हैं। मगर इनकी उंचाई केयूवी100 एनएक्सटी से कम है। 

इंजन

 

टाटा पंच

मारुति इग्निस

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड i10 निओस

रेनो काइगर

निसान मैग्नाइट

इंजन

1.2 लीटर पेट्रोल

1.2 लीटर पेट्रोल

1.2 लीटर पेट्रोल

1.2 लीटर पेट्रोल

1.2 लीटर पेट्रोल

1 लीटर पेट्रोल एनए

1 लीटर पेट्रोल एनए

पावर

86पीएस

83पीएस

82पीएस

90पीएस

83पीएस

72पीएस

72पीएस

टॉर्क

113एनएम

113एनएम

115एनएम

113एनएम

114एनएम

96एनएम

96एनएम

ट्रांसमिशन

5 स्पीड मैनुअल / 5 स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/5 स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी/5 स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी या 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

  • इन सभी मॉडल्स में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। दूसरी तरह निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर में कम कैपेसिटी का 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका आउटपुट 72 पीएस और 96 एनएम है। 
  • रेनो और निसान की इन दोनों कारों में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 
  • टाटा पंच का पावर आउटपुट सभी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले मॉडल्स से ज्यादा है मगर ये मारुति के दोनों मॉडल्स के बराबर टॉर्क डिलीवर करता है। 
  • केयूवी100 एनएक्सटी को छोड़कर बाकी सभी कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। पंच,इग्निस,स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस में 5 स्पीड मैनुअल के साथ एएमटी के ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं रेनो और निसान के अपने दोनों मॉडल्स में एक जैसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। काइगर और मैग्नाइट में दिए गए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

फ़ीचर हाइलाइट

टाटा पंच

मारुति इग्निस

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10

रेनो काइगर

निसान मैग्नाइट

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • एलईडी टेल लैंप्स

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो-हेडलैम्प्स

  • ऑटो-वाइपर्स

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • कनेक्टेड कार टेक

  • डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • आईएसओक्सि चाइल्ड सीट एंकरेज

  • एबीएस के साथ ब्रेक स्वे कंट्रोल

  • ट्रैक्शन प्रो मोड ( केवल एएमटी)

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • 15 इंच के अलॉय व्हील

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • फ्रंट पावर विंडो

  • ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर की सीट

  • पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप

  • कीलेस एंट्री

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • 15- इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • चार स्पीकर और दो ट्वीटर

  • सभी चार पावर विंडो

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स

  • 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो-हेडलैम्प्स

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

  • हिल-होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी (केवल एएमटी)

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • आईएसओक्सि चाइल्ड सीट एंकरेज

  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स

  • 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स

  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • एलईडी हेडलैम्प्स और टेल लैम्प्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • , इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच डिस्प्ले

  •  PM 2.5 एयर फिल्टर

  • 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • चार एयरबैग

  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • 16- इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • 360-डिग्री कैमरा

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो क्लाइमेट ई कंट्रोल

  • वैकल्पिक कनेक्टेड कार टेक

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • टायर प्रेशर मॉनिटर

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • टाटा मोटर्स ने पंच एसयूवी में अच्छे खासे फीचर्स दिए हैं और ये इस मोर्चे पर अपने मुकाबले में कुछ कारों के बराबर के टक्कर की है। यहां तक कि इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और वायपर्स,क्ररुज कंट्रोल,16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलिमेटिक्स) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • हालांकि यहां हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ही एकमात्र कार है जिसमें वायरलेस फोन चार्जिंग का फीचर दिया गया है। यही फीचर रेनो निसान की एसयूवी में ऑप्शनल रखा गया है। 
  • इन सब कारों में से केवल रेनो काइगर ही एकमात्र कार है जिसमें 4 एयरबैग दिए गए हैं। 

कीमत

 

टाटा पंच

मारुति इग्निस

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

रेनो काइगर

निसान मैग्नाइट

रेंज

5.5 लाख रुपये से 9.1 लाख

रुपये 5.1 लाख रुपये से 7.47 लाख

रुपये 6.08 रुपये लाख से 7.82 लाख

रुपये 5.85 लाख रुपये से 8.67 लाख

रुपये 5.28 लाख रुपये से 8.5 लाख

रुपये 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख

रुपये 5.71 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये

हमनें आपको उपर टाटा पंच की प्राइस बताई है और यदि आपको प्राइसिंग के मोर्चे पर इस कार कंपेरिजन करना है तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर टाटा पंच की प्राइस कंपेरिजन स्टोरी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा टाटा पंच की ही प्राइस रेंज में आने वाली हैचबैक कारों के बारे में दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें।

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
porus eduljee
Oct 28, 2021, 6:02:57 PM

It's not a tried and tested production in the market. How it will fare in the market is a wait & watch scenario.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience