Login or Register for best CarDekho experience
Login

फरवरी डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने टाटा की बीएस4 कारों पर मिल रही है 2.15 लाख रुपये तक की बंपर छूट

संशोधित: फरवरी 21, 2020 12:34 pm | स्तुति | टाटा हैक्सा 2016-2020

देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में कार कंपनियों के लिए बचे हुए बीएस4 स्टॉक की बिक्री की यह अंतिम तारीख भी है। इन दिनों जहां कार कंपनियां एक ओर अपने नए बीएस6 मॉडल्स को पेश करने की तैयारियां कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बीएस4 मॉडल्स को निपटाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स व डिस्काउंट की पेशकश भी कर रही हैं। महिंद्रा, रेनो और मारुति के बाद अब टाटा मोटर्स (Tata) भी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।

टाटा ने टियागो (Tiago) , टिगॉर (Tigor) , नेक्सन (Nexon) और हैरियर (Harrier) का बीएस6 वर्जन हाल ही में लॉन्च किया है। वहीं, अल्ट्रोज़ शुरूआत से ही बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके पेश की गई थी। बता दें कि कंपनी की ओर से बीएस6 मॉडल्स पर फिलहाल कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं, केवल टाटा की बीएस4 कारों पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

फरवरी महीने में टाटा के बीएस4 मॉडल्स पर आप कितनी बचत कर सकेंगे, ये जानेंगे यहां :-

बीएस4 मॉडल

कंज़्यूमर ऑफर

एक्सचेंज बोनस

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

कुल लाभ

बोल्ट (सभी वेरिएंट)

75,000 रुपए

-

-

75,000 रुपए तक

ज़ेस्ट (सभी वेरिएंट)

85,000 रुपए

-

-

85,000 रुपए तक

सफारी स्टॉर्म (सभी वेरिएंट)

25,000 रुपए

25,000 रुपए

10,000 रुपए तक

60,000 रुपए तक

नेक्सन (पेट्रोल)

20,000 रुपए

20,000 रुपए

7,500 रुपए तक

47,500 रुपए तक

नेक्सन (डीजल)

25,000 रुपए

25,000 रुपए

7,500 रुपए तक

57,500 रुपए तक

हैक्सा (सभी वेरिएंट)

1.5 लाख रुपए

50,000 रुपए

15,000 रुपए तक

2.15 लाख रुपए तक

टियागो (पेट्रोल)

25,000 रुपए

15,000 रुपए

5,000 रुपए तक

45,000 रुपए तक

टियागो (डीजल)

30,000 रुपए

15,000 रुपए

5,000 रुपए तक

50,000 रुपए तक

टिगोर (पेट्रोल)

30,000 रुपए

25,000 रुपए

10,000 रुपए तक

65,000 रुपए तक

टिगोर (डीजल)

35,000 रुपए

30,000 रुपए

10,000 रुपए तक

75,000 रुपए तक

हैरियर (सभी वेरिएंट)

1 लाख रुपए

25,000 रुपए

15,000 रुपए तक

1.4 लाख रुपए तक

नोट : ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स की राशि वेरिएंट अनुसार भिन्न हो सकती है। ऐसे में हम आपको अपने नज़दीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

यह भी पढ़ें : रेनो लाई डिस्काउंट ऑफर्स, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

टाटा की ओर से हैक्सा एसयूवी पर 2.15 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी बंद हो चुके बीएस4 मॉडल्स जैसे बोल्ट, ज़ेस्ट और सफारी स्टॉर्म के बचे हुए स्टॉक पर भी ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें : फरवरी 2020 ऑफर्स: इस माह मारुति कारों पर पाएं ₹ 86,000 तक के डिस्काउंट

बता दें कि टाटा मोटर्स भारत में हैरियर (Harrier), नेक्सन (Nexon) और अल्ट्रोज़ (Altroz) के बीएस6 मॉडल्स को लॉन्च कर चुकी है। इन सभी मॉडल्स की बिक्री मार्च 2020 से शुरू की जाएगी। भारत में बीएस6 हैरियर की प्राइस 13.69 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए के बीच रखी गई है। वहीं, बीएस6 नेक्सन और अल्ट्रोज़ की कीमत क्रमशः 6.95 लाख रुपए से 12.7 लाख रुपए और 5.29 लाख रुपए से 9.29 लाख रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें : फ़रवरी 2020 ऑफर्स: इस माह बीएस4 महिंद्रा कारों पर पाएं ₹ 3 लाख तक के डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 26032 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा टिगॉर

पेट्रोल19.28 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत