• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक फोटो गैलरी: जानिए नई एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: नवंबर 11, 2024 02:29 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक में ना केवल कुशाक वाला इंजन दिया गया है, बल्कि इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन भी इससे इंस्पायर्ड है

Skoda Kylaq exterior and interior design explained in 15 images

हाल ही में स्कोडा कायलाक की भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। यह भारत में स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी कार है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इसमें कई चीजें स्कोडा कुशाक एसयूवी वाली दी गई है। यहां हम स्कोडा कायलाक की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलता है:

आगे का डिजाइन

Skoda Kylaq front

स्कोडा कायलाक आगे से काफी बोल्ड नजर आती है। आगे की तरफ इसमें स्कोडा कार की पहचान रही ऑल-ब्लैक ग्रिल और इसके ऊपर स्कोडा लोगो दिया गया है। ग्रिल के दोनों तरफ पतले एलईडी डीआरएल पोजिशन किए गए हैं जो एसयूवी कार के मेन हेडलाइट क्लस्टर के ऊपर लगे हैं।

Skoda Kylaq headlights
Skoda Kylaq front grille and bumper

इसमें मॉडर्न स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है, ये प्रोजेक्टर हेडलाइट है जिसे फ्रंट बंपर के ठीक ऊपर फिट किया गया है। इसके बंपर का सेंटर और लोअर पोर्शन ब्लैक कलर में है, इसकी नीचे वाली ग्रिल में मैश पेटर्न दिया गया है और इसके नीचे एक सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

साइड प्रोफाइल

2024 Skoda Kylaq side
Skoda Kylaq 17-inch dual-tone alloy wheels

स्कोडा कायलाक साइड से एकदम सिंपल और क्लिन है। इसमें 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, सिल्वर रूफ रेल्स, और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी कलर आउटसाइड रियरव्यू मिरर दिया गया है। इसमें मोटी ब्लैक डोर क्लेडिंग दी गई है जो इस एसयूवी कार को ज्यादा रग्ड लुक देती है।

पीछे का डिजाइन

Skoda Kylaq rear

स्कोडा कायलाक में पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है जो एक ब्लैक स्ट्रिप से आपस में कनेक्टेड है और इस पर क्रोम फिनिश में स्कोडा नाम लिखा है। इसमें ‘कायलाक’ बैजिंग टेलगेट के नीचे की तरफ बाएं कॉर्नर पर दी गई है।

Skoda Kylaq tail light
Skoda Kylaq

इसका पीछे वाला बंपर भी ब्लैक कलर में है और इसके दोनों तरफ दो रिफ्लेक्टर और नीचे सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। कायलाक में एक रियर वाइपर, एक रियर स्पॉइलर, और एक शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक प्राइस एनालिसिस: क्या टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा से सस्ती होगी नई एसयूवी कार?

केबिन और फीचर

Skoda Kylaq has front powered seats

स्कोडा कायलाक के केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ सीटों पर ग्रे अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी आगे वाली सीट 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती है और इसमें बेहतर कंफर्ट के लिए वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।

Skoda Kylaq steering wheel is same as the Skoda Kushaq
Skoda Kylaq dashboard

इसमें कुशाक वाला ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और टच-इनेबल एसी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन के दोनों तरफ ग्रे लाइन इनसर्ट दिया गया है जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है। इसके सभी एसी वेंट्स के चारों ओर क्रोम टच दिया गया है।

Skoda Kylaq gear lever

सेंटर कंसोल की बात करें तो यहां पर गियर लिवर, कप होल्डर, वायरलेस फोन चार्जर, और पार्किंग ब्रेक लिवर दिया गया है जिन पर क्रोम टच मिलता है। बेहतर कंफर्ट के लिए फ्रंट पैसेंजर के लिए लेदरेट सीट कवर्ड सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

पीछे वाली सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है। स्कोडा ने इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया है।

Skoda Kylaq ventilated front seats
Skoda Kylaq single-pane sunroof

अन्य फीचर में सिंगल-पैन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) आदि शामिल है।

Skoda Kylaq gets 6-way electrically adjustable front seats

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कायलाक एसयूवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ट्रेक्शन कंट्रोल, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

इंजन

स्कोडा कायलाक एक टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी* 

*एटी: टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs टाटा नेक्सन vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs हुंडई वेन्यू vs किआ सोनेट vs मारुति ब्रेजा: साइज कंपेरिजन

प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है और इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट 2 दिसंबर को जारी होगी।

इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
rajesh krishnan
Nov 11, 2024, 9:08:06 PM

Hopeless i don't like 1 liter cars in this generation

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
R
rajesh m
Nov 12, 2024, 2:25:21 PM

O ok,I don't know how

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience