• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक vs टाटा नेक्सन vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs हुंडई वेन्यू vs किआ सोनेट vs मारुति ब्रेजा: साइज कंपेरिजन

प्रकाशित: नवंबर 08, 2024 03:31 pm । स्तुतिस्कोडा कायलाक

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

कायलाक साइज के मामले में मुकाबले में मौजूद कारों के बीच में है, और ऐसा कोई पैरामीटर नहीं है जहां यह सबसे आगे हो

Skoda Kylaq vs Key Rivals: Dimensions Compared

स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पहली कार है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा जैसी कार से है। फीचर और परफॉर्मेंस के मामले में यह गाड़ी मुकाबले में मौजूद कारों से कहीं ज्यादा बेहतर है, लेकिन साइज के मामले में यह सेगमेंट की दूसरी कारों से थोड़ी छोटी है। हमनें साइज के मोर्चे पर कायलाक का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कार से किया है, तो चलिए जानते हैं इस मामले में यह कार कैसी साबित होती है :

साइज 

स्कोडा कायलाक 

टाटा नेक्सन 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ 

हुंडई वेन्यू 

किआ सोनेट 

मारुति ब्रेजा 

लंबाई 

3,995 मिलीमीटर 

3,995 मिलीमीटर 

3,990 मिलीमीटर 

3,995 मिलीमीटर 

3,995 मिलीमीटर 

3995 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1,783 मिलीमीटर 

1,804 मिलीमीटर 

1,821 मिलीमीटर 

1,770 मिलीमीटर 

1,790 मिलीमीटर 

1,790 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,619 मिलीमीटर 

1,620 मिलीमीटर 

1,647 मिलीमीटर 

1,617 मिलीमीटर  (रूफ रेल्स के साथ)

1,610 मिलीमीटर 

1,685 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2,566 मिलीमीटर 

2,498 मिलीमीटर 

2,600 मिलीमीटर 

2,500 मिलीमीटर 

2,500 मिलीमीटर 

2,500 मिलीमीटर 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को छोड़कर बाकी सभी कारों की लंबाई 3,995 मिलीमीटर है।

Mahindra XUV 3XO

3एक्सओ सेगमेंट की सबसे चौड़ी कार है और इसके बाद नेक्सन की चौड़ाई सबसे ज्यादा है। वहीं, कायलाक नीचे से दूसरे नंबर पर है जो कि वेन्यू से 13 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है।

Kia Sonet

ऊंचाई के मामले में स्कोडा कायलाक कार बीच में हैं क्योंकि यह सोनेट और वेन्यू से ज्यादा ऊंची है, जबकि इसकी ऊंचाई बाकि दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा नहीं है।

हालांकि, कायलाक के व्हीलबेस का साइज सबसे ज्यादा है जिसके चलते इसमें पीछे वाले पैसेंजर को अच्छा लेगरूम स्पेस मिलता है। 

स्कोडा कायलाक: फीचर, सेफ्टी और इंजन स्पेसिफिकेशन

Skoda Kylaq

कायलाक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे नई कार है जिसमें स्कोडा की नई ग्लोबल डिजाइन थीम अपनाई गई है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, पतले डीआरएल और 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।

Skoda Kylaq Dashboard

इस गाड़ी के केबिन में कुशाक और स्लाविया वाली कई समानताएं हैं जिनमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल स्क्रीन सेटअप और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम दी गई है। इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री के अलावा डोर पैड पर सॉफ्ट टच पैडिंग दी गई है।

Skoda Kylaq single-pane sunroof

कायलाक एसयूवी में स्कोडा की दूसरी कार वाले कई सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसके अलावा इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक vs स्कोडा कुशाक: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन 

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम  (टीपीएमएस), मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

Skoda Kylaq 6-speed Automatic Transmission

स्कोडा कायलाक एसयूवी कार में 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है। यही इंजन स्कोडा कुशाक और स्लाविया के लोअर वेरिएंट्स में भी दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

प्राइस व कंपेरिजन

Skoda Kylaq LED headlights

भारत में स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अनुमान है कि इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की प्राइस 14 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार से है। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है। 

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक ऑन-रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience