स्कोडा कायलाक प्राइस एनालिसिस: क्या टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा से सस्ती होगी नई एसयूवी कार?
प्रकाशित: नवंबर 11, 2024 11:35 am । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 452 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कायलाक चार वेरिएंट्स: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस, और प्रेस्टीज में मिलेगी
स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसे हाल ही में 7.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। स्कोडा कायलाक की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी और इसी दिन इस एसयूवी की वेरिएट वाइज प्राइस लिस्ट जारी होगी। हालांकि सामने आई जानकारी के आधार पर हमनें कायलाक की वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट का एक अनुमान लगाया है, जो कुछ इस प्रकार हो सकती है:
वेरिएंट |
कीमत |
क्लासिक |
7.89 लाख रुपये (कंफर्म हो गई) |
सिग्नेचर |
9.89 लाख रुपये (संभावित) |
सिग्नेचर प्लस |
11.19 लाख रुपये (संभावित) |
सिग्नेचर प्लस एटी |
12.29 लाख रुपये (संभावित) |
प्रेस्टीज |
13.49 लाख रुपये (संभावित) |
प्रेस्टीज एटी |
14.59 लाख रुपये (संभावित) |
ऊपर बताई गई संभावित प्राइस के अनुसार कायलाक का टॉप मॉडल टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट के टॉप वेरिएंट से सस्ता हो सकता है।
फीचर
स्कोडा कायलाक की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर शामिल है। इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग, और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर प्राइस एनालिसिस: क्या हुंडई ऑरा से सस्ती होगी नई सेडान कार?
इंजन
स्कोडा कायलाक केवल एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, और किआ सोनेट से है। इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से भी है। साथ ही इसका कंपेरिजन मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस