इस दिवाली रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर
प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2022 07:58 pm । स्तुति । रेनॉल्ट ट्राइबर
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
आप रेनो इज़ी केयर मेंटेनेंस पैकेज पर भी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
- रेनो ट्राइबर कार पर इस महीने अधिकतम 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- अक्टूबर में क्विड कार पर 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।
- काइगर एसयूवी पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, वहीं इस कार पर दूसरे फायदे दिए जा रहे हैं।
- यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स अक्टूबर के अंत तक ही मान्य हैं।
दिवाली के मौके पर रेनो अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कंपनी अक्टूबर में क्विड, काइगर और ट्राइबर तीनों ही कारों पर भारी छूट दे रही है। यहां देखें सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स :-
रेनो क्विड
ऑफर्स |
कीमत |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
- रेनो की इस एंट्री-लेवल कार के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी के 1.0-लीटर पेट्रोल और 0.8-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स पर क्रमशः 15,000 रुपये और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- अक्टूबर में इस कार के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्राप्त किया जा सकता है।
- रेनो के स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त किए जा सकते हैं।
- कुल मिलाकर, इस फेस्टिव सीजन में ग्राहक क्विड कार पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- भारत में रेनॉल्ट क्विड कार की प्राइस 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें : इस फेस्टिव सीजन घर लाएं होंडा कार और पाएं 39,298 रुपये तक का डिस्काउंट
रेनो ट्राइबर
ऑफर्स |
कीमत |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
60,000 रुपये तक |
- ट्राइबर कार के आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट पर अधिकतम 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके आरएक्सएल और एलई वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये के स्क्रेपेज डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट दिए जा रहे हैं।
- रेनॉल्ट ट्राइबर के कुछ वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- रेनो ट्राइबर कार पर इस दिवाली सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। इस गाड़ी की प्राइस 5.92 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें : इस दिवाली घर लाएं हुंडई कार और पाएं एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफ
रेनो काइगर
ऑफर्स |
कीमत |
स्क्रेपेज बेनिफिट्स |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
- काइगर एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर अधिकतम 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी पर 10,000 रुपये के स्क्रेपेज बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
- काइगर कार पर इस महीने कोई नकद डिस्काउंट या एक्सचेंज बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।
- रेनो ने सितंबर माह में काइगर, क्विड और ट्राइबर के लिमिटेड एडिशंस भी लॉन्च किए थे।
- भारत में काइगर की प्राइस 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये के बीच है।
नोट :
- ऊपर बताए गए सभी मॉडल्स पर 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट मिल रहा है।
- कस्टमर्स कॉर्पोरेट और रूरल ऑफर्स में से किसी एक ऑफर को चुन सकते हैं।
- इन सभी मॉडल्स के साथ रेनो ईज़ी केयर पैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको रेनो कार को 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच बुक करना होगा और कार की डिलीवरी 31 अक्टूबर तक या उससे पहले शेड्यूल करनी होगी।
- रेनो इन तीनों ही कारों पर लॉयल्टी बेनिफिट्स भी दे रही है जिनमें नकद बोनस (10,000 रुपये), लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस (10,000 रुपये), मुफ्त तीन साल का वारंटी पैकेज, रोडसाइड असिस्टेंस और विशेष ब्याज दर पर फाइनेंस और प्रोसेसिंग फीस के साथ एएमसी शामिल है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह कार डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी रेनो डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
यह भी देखें: रेनो ट्राइबर ऑन रोड प्राइस