• English
  • Login / Register

इस फेस्टिव सीजन घर लाएं होंडा कार और पाएं 39,298 रुपये तक का डिस्काउंट

संशोधित: अक्टूबर 05, 2022 09:28 am | सोनू | होंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

यह डिस्काउंट ऑफर केवल होंडा कार के पेट्रोल मॉडल पर मान्य है।

Honda Cars Offers

  • होंडा डब्लूआर-वी पर सबसे ज्यादा 39,298 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • पांचवी जनरेशन सिटी पर 37,896 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • सिटी हाइब्रिड पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • होंडा अमेज पर कुल 8,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • चौथी जनरेशन सिटी पर केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
  • होंडा जैज पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर अक्टूबर 2022 के आखिर तक मान्य है।

अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर होंडा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अक्टूबर में होंडा सिटी, जैज, अमेज और डब्लूआर-वी पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसके चलते ग्राहक इन पर भारी बचत कर सकते हैं। 

यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्स:

पांचवी जनरेशन सिटी

Honda City fifth gen

ऑफर्स

राशि

मैनुअल

सीवीटी

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये तक 

-

फ्री एसेसरीज

10,896 रुपये तक

-

एक्सचेंज बोनस

7,000 रुपये तक

7,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल बचत

37,896 रुपये तक

37,000 रुपये तक

  • कस्टमर्स नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज (मैनुअल वेरिएंट) में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • सीवीटी (ऑटोमेटिक) वेरिएंट्स नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज नहीं मिल रही है।
  • होंडा सिटी कार की कीमत 11.57 लाख से 15.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा डब्लूआर-वी

Honda WR-V

ऑफर्स

राशि

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

12,298 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

7,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल बचत

39,298 रुपये तक

  • डब्लूआर-वी (Honda WR-V) के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर यह ऑफर मान्य है।
  • पांचवी जनरेशन सिटी की तरह यहां भी ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इस होंडा कार की प्राइस 9.11 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा अमेज

Honda Amaze

ऑफर्स

राशि

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

कुल बचत

8,000 रुपये तक

  • होंडा अमेज (Honda Amaze) पर केवल लॉयल्टी ओर एक्सचेंज बोनस मिल रहा है और ये ऑफर इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर मान्य है।
  • इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार की प्राइस 6.63 लाख से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा जैज

Honda Jazz

ऑफर्स

राशि

एक्सचेंज बोनस

7,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

कुल बचत

25,000 रुपये तक

  • होंडा जैज (Honda Jazz) पर नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज नहीं दी जा रही है।
  • जैज की कीमत 8.01 लाख रुपये से 10.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

चौथी जनरेशन होंडा सिटी

Honda City forth gen

ऑफर्स

राशि

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये

कुल बचत

5,000 रुपये

  • होंडा सिटी (Honda City) के चौथे जनरेशन मॉडल के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर ये ऑफर मान्य है।
  • चौथी जनरेशन होंडा सिटी की प्राइस 9.50 लाख रुपये से शुरू होती है जो 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह कार डिस्काउंट ऑफर राज्य वाइज अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको नजदीकी होंडा कार डीलरशिप पर सपंर्क करने की सलाह देते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience