• English
  • Login / Register

इस महीने होंडा की कारों पर करें 72,000 रुपये से ज्यादा की बचत

संशोधित: जनवरी 03, 2023 06:23 pm | स्तुति | होंडा सिटी 2020-2023

  • 907 Views
  • Write a कमेंट

होंडा अमेज मॉडल ईयर 2022 पर भी डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहा है।

Honda Cars Collage

  • होंडा डब्ल्यूआर-वी पर इस महीने अधिकतम 72,340 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • पांचवी जनरेशन होंडा सिटी पर 72,145 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • जनवरी में होंडा अमेज कार पर 43,144 रुपये तक के फायदे प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • इस महीने होंडा जैज पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • चौथी जनरेशन होंडा सिटी पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
  • होंडा सिटी हाइब्रिड पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।

होंडा नए साल के मौके पर अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। जनवरी में डब्ल्यूआर-वी कार पर सबसे ज्यादा फायदे मिल रहे हैं, इसके बाद पांचवी जनरेशन होंडा सिटी पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। कंपनी अमेज मॉडल ईयर 2022 पर भी कई ऑफर्स दे रही है। यहां देखें इस महीने होंडा की कारों पर मिल रहे सभी मॉडल-वाइज डिस्काउंट ऑफर्स:

होंडा डब्ल्यूआर-वी

Honda WR-V

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये तक 

मुफ्त एसेसरीज 

35,340 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

7,000 रुपये 

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये 

होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट 

20,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये 

कुल लाभ

72,340 रुपये तक 

  • ग्राहक इस कार पर नकद डिस्काउंट या मुफ्त एसेसरीज में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • यह ऑफर्स डब्ल्यूआर-वी के केवल पेट्रोल मॉडल्स पर ही मान्य हैं।
  • भारत में होंडा डब्ल्यूआर-वी की कीमत 9.31 लाख रुपये से 12.31 लाख रुपये के बीच है।
  • आने वाले कुछ महीनों में होंडा की यह क्रॉसओवर कार बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 20 लाख रुपये से कम बजट में लॉन्च होंगी ये एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी

Fifth-Gen Honda City

ऑफर्स 

राशि 

एमटी 

सीवीटी 

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये तक 

20,000 रुपये तक 

फ्री एसेसरीज 

32,145 रुपये तक 

22,642 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

7,000 रुपये 

7,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये 

  5,000 रुपये 

होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट  

20,000 रुपये 

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

8,000 रुपये 

8,000 रुपये

कुल लाभ 

72,145  रुपये तक 

62,642 रुपये तक 

  • इस कॉम्पेक्ट सेडान के मैनुअल वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा नकद डिस्काउंट या फिर मुफ्त एसेसरीज प्राप्त की जा सकती है।
  • इस गाड़ी के एमटी और सीवीटी वेरिएंट्स पर बाकी सभी फायदे ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।
  • पांचवी जनरेशन होंडा सिटी की प्राइस 11.57 लाख रुपये से शुरू होकर 15.52 लाख रुपये तक जाती है। इस सेडान कार के टॉप हाइब्रिड वेरिएंट पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
  • यह सभी ऑफर्स इस कॉम्पेक्ट सेडान के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं।
  • फेसलिफ्ट होंडा सिटी पर फिलहाल काम चल रहा है। इस गाड़ी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

होंडा अमेज

Honda Amaze

ऑफर 

राशि 

मॉडल ईयर 2022

मॉडल ईयर 2023

नकद डिस्काउंट 

10,000 रुपये तक 

5,000 रुपये तक 

मुफ्त एसेसरीज 

12,144 रुपये तक 

6,047 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

-

-

लॉयल्टी बोनस 

  5,000 रुपये

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज डिस्काउंट

20,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

6,000 रुपये

6,000 रुपये

कुल लाभ 

43,144 रुपये तक 

27,047 रुपये तक

  • जनवरी में ग्राहक होंडा अमेज मॉडल ईयर 2022 पर सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप मॉडल ईयर 2023 के मुकाबले 2022 में मैन्युफैक्चर हुई अमेज कार की कोई यूनिट को खरीदते हैं तो आपकी कार की रीसेल वैल्यू प्रभावित हो सकती है।
  • होंडा डब्ल्यूआर-वी और पांचवी जनरेशन होंडा सिटी की तरह ही ग्राहक अमेज कार के साथ नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार की नई यूनिट्स पर नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज और कार एक्सचेंज डिस्काउंट कम रखा गया है।
  • ऊपर दिए गए ऑफर्स इस सब-4 मीटर सेडान कार के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • भारत में इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार की प्राइस 6.63 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये के बीच है।

होंडा जैज

Honda Jazz

ऑफर्स 

राशि

लॉयल्टी बोनस 

  5,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

  7,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

  3,000 रुपये 

कुल लाभ 

15,000 रुपये तक 

  • होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक कार पर कोई नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज नहीं दी जा रही है, लेकिन इस कार पर लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे फायदे जरूर मिल रहे हैं।
  • यह ऑफर्स जैज कार के सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
  • भारत में होंडा जैज की प्राइस 8.01 लाख रुपये से 10.32  लाख रुपये के बीच है। डब्ल्यूआर-वी की तरह ही इस गाड़ी को भी जल्द बंद किया जा सकता है।

चौथी जनरेशन होंडा सिटी

Fourth-Gen Honda City

ऑफर 

राशि 

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये 

कुल लाभ 

5,000 रुपये 

  • चौथी जनरेशन होंडा सिटी पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • इस कॉम्पेक्ट सेडान को आने वाले कुछ महीनों में बंद कर दिया जाएगा।
  • इस गाड़ी में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।
  • भारत में चौथी जनरेशन होंडा सिटी की प्राइस 9.50 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

नोट : 

  • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर्स लोकेशन अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी होंडा शोरूम पर जाकर संपर्क करें।
  • यह ऑफर्स केवल पेट्रोल मॉडल्स पर ही मान्य हैं।
  • सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience