भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
संशोधित: जनवरी 02, 2023 02:03 pm | सोनू | टाटा पंच ईवी
- 325 Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में सिट्रोएन और स्कोडा की भारत में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।
भारत में 2022 में इलेक्ट्रिक कारों की तरफ लोगों का अच्छा रूझान रहा। इस ट्रेंड को देखते हुए कई कंपनियों ने अपने लाइनअप में नई इलेक्ट्रिक कारें शामिल करने की योजना बनाई है। यहां हमनें भारत में 2023 में लॉन्च होने वाली 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
संभावित प्राइसः 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
महिंद्रा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 ईवी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। भारत में इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसमें लगी मोटर 150पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक का कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और नेक्सन ईवी प्राइम से होगा। यह एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से काफी अफोर्डेबल ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़ें: 2022 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट की अग्निपरीक्षा से गुजरी ये 13 भारतीय कारें
हुंडई आयोनिक ईवी
संभावित प्राइसः 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
हुंडई इस साल भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को पेश करेगी। इस क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार से कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है। आयोनिक 5 को किया ईवी6 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
भारत में हुंडई आयोनिक 5 में 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और एक सिंगल (रियर-व्हील-ड्राइव) इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जिसका पावर आउटपुट 217पीएस और 350एनएम होगा। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार की फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर होगी। इसका कंपेरिजन किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।
एमजी एयर ईवी
संभावित प्राइसः 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
एमजी मोटर अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार एयर ईवी को भारत लाएगी। यहां कंपनी 5 जनवरी को इससे पर्दा उठाएगी। एमजी एयर ईवी को ऑटो एक्सपो 2023 में भी शोकेस किया जाएगा, हालांकि इसकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एयर ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शनः 17.3केडब्ल्यूएच और 26.7केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है और इनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है। भारत में इस एमजी माइक्रो ईवी का कंपेरिजन टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ई सी3 से होगा।
यह भी पढ़ें: 2022 में लॉन्च हुई सभी इलेक्ट्रिक कारों पर डालें एक नज़र
सिट्रोएन ई सी3
संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
सिट्रोएन ने हाल ही में भारत में पेश की जाने वाली अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के नाम का खुलासा किया है। भारत में कंपनी इसे ई सी3 नाम से उतारेगी। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो सी3 पर बेस्ड होगी। इसमें आईसीई पावर्ड मॉडल से ज्यादा फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें 50केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है। इसका पावर आउटपुट 136पीएस और 260एनएम होगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 350 किलोमीटर होगी।
इस इलेक्ट्रिक कार में छोटे बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिल सकता है जिसकी रेंज करीब 300 किलोमीटर होगी। भारत में लॉन्च के बाद इसका कंपेरिजन टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगॉर ईवी और अकपमिंग टाटा पंच ईवी से रहेगा।
टाटा पंच ईवी
संभावित प्राइसः 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कंफर्म किया है कि उसकी अगली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी होगी। टाटा के पोर्टफोलियो में इसे टियागो ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम के बीच पोजिशन किया जाएगा। यह टाटा के अल्फा आर्किटेक्चर पर बेस्ड कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। टाटा के इसी प्लेटफार्म पर अल्ट्रोज ईवी भी बनेगी, हालांकि इसका प्रोडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ है।
पंच ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है और इसकी रेंज 350 किलोमीटर तक हो सकती है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जा सकता है। लॉन्च के बाद इसका कंपेरिजन अपकमिंग सिट्रोएन ई सी3 से होगा।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 2023
संभावित प्राइस: 23.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
हुंडई ने हाल ही में नई जनरेशन की कोना एसयूवी से पर्दा उठाया है और भारत में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 2023 में पेश किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी परफॉर्मेंस और रेंज भी पहले जितनी हो सकती है। इसके मौजूदा मॉडल में 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136पीएस की पावर और 395एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें: क्या आप है ईवी कार ओनर? सर्दियों के दिनों में इन पांच महत्वपूर्ण बातों पर जरूर दें ध्यान
स्कोडा एन्याक आईवी
संभावित प्राइस: 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू
स्कोडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एन्याक आईवी को उतारने की योजना बना रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। यह फोक्सवैगन ग्रुप के नए एमईबी प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये कई बैटरी पैक और मोटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। स्कोडा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक पावरफुल वर्जन ऑल-व्हील-ड्राइव वीआरएस मॉडल भी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया है जिसमें 77केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसमें लगी मोटर 305पीएस की पावर देती है। भारत आने वाले मॉडल में भी यही बैटरी पैक दिया जा सकता है लेकिन इसकी मोटर को कम पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है जिससे इसकी रेंज बढ़ जाएगी।
स्कोडा एन्याक आईवी को भारत में 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और यहां इसका कंपेरिजन किया ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 से होगा।
हमने इस लिस्ट में भारत में 2023 में लॉन्च होने वाली टॉप 7 इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया है। इनके अलावा 2023 में वोल्वो, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे कई लग्जरी ब्रांड भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश कर सकती हैं।