महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक में मिल सकते हैं तीन वेरिएंट्स के ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 22, 2022 01:54 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 592 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की बुकिंग जनवरी 2023 से होगी शुरू और इसी महीने यह कार लॉन्च होगी।
- इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव दिसंबर में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी जनवरी के अंत में शुरू हो सकती है।
- महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड (बेस), ईपी और ईएल में पेश किया जा सकता है।
- यह गाड़ी 39.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आएगी। इसकी सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर तक की होगी।
- इस इलेक्ट्रिक कार में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग्स और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की प्राइस 17 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से भारत में पर्दा उठा चुकी है। इस गाड़ी को यहां जनवरी 2023 में पेश किया जाएगा। लीक हुए एक नए आरटीओ डॉक्युमेंट से पता चला है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड (बेस), ईपी (मिड वेरिएंट) और ईएल (टॉप वेरिएंट) में पेश किया जा सकता है। चूंकि एक्सयूवी400 ईवी केवल एक बैटरी पैक के साथ ही उपलब्ध होगी, ऐसे में इसके वेरिएंट्स कंफर्ट फीचर्स के आधार पर अलग-अलग होंगे।
महिन्द्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 39.4 केडब्ल्यू एच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसके जरिये यह गाड़ी 456 किलोमीटर की रेंज तय करेगी। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को महज 8.3 सेकंड में पकड़ लेगी। 50 किलोवाट फास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 50 मिनट में 0 से 80 परसेंट चार्ज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिये जानिए महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास
एक्सयूवी400 ईवी में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, सनरूफ, छह एयरबैग, ईएससी, आइएसोफिक्स और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक प्रीमियम कार के तौर पर इसमें यह सभी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं और इस गाड़ी के वेरिएंट्स बॉडी और केबिन के कॉस्मेटिक एलिमेंट्स के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी400 की प्राइस 17 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से रहेगा। यह गाड़ी एमजी ज़ेडएस और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों के मुकाबले एक ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन साबित होगी।