• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक Vs टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स Vs हुंडई कोना ईवी Vs एमजी जेडएस ईवी : रेंज और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 13, 2022 02:40 pm । सोनूहुंडई कोना

  • 314 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV400 vs rivals

महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 ईवी से पर्दा उठा दिया है। यह एक्सयूवी 300 पर बेस्ड है। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी (प्राइम और मैक्स), हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा।

यहां हमने रेंज और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैः-

Mahindra XUV400 side

साइज

 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

एमजी जेडएस ईवी

लंबाई

4200 मिलीमीटर

3993 मिलीमीटर

4180 मिलीमीटर

4323 मिलीमीटर

चौड़ाई

1821 मिलीमीटर

1811 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

1809 मिलीमीटर

ऊंचाई

1634 मिलीमीटर

1606 मिलीमीटर/1616 मिलीमीटर

1570 मिलीमीटर

1649 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600 मिलीमीटर

2498 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

2585 मिलीमीटर

MG ZS EV
Hyundai Kona Electric

एमजी जेडएस ईवी यहां सबसे लंबी कार है और महिंद्रा की एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक इस मामले में यहां दूसरे नंबर पर है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस कोना ईवी के बराबर है। एक्सयूवी400 यहां सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी से ज्यादा चौड़ी है।

अब बात करते हैं इनके बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम की..

Mahindra XUV400 charging port

 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

एमजी जेडएस ईवी

बैटरी पैक

39.4केडब्ल्यूएच

30.2केडब्ल्यूएच/40.5केडब्ल्यूएच

39.2केडब्ल्यूएच

50.3केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

456किलोमीटर

312किलोमीटर/437किलोमीटर

452किलोमीटर

461किलोमीटर

चार्जिंग टाइम

6घंटा 30मिनट (7.2किलोवॉट)

8.5 घंटा (3.3किलोवॉट)/6 घंटा (7.2किलोवॉट)

6घंटा 10 मिनट (7.2किलोवॉट)

-

50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग

0-80 प्रतिशत 50 मिनट

0-80 प्रतिशत 60 मिनट/0-80 प्रतिशत 56 मिनट

0-80 प्रतिशत 57 मिनट

0-80 प्रतिशत 60 मिनट

Tata Nexon EV Prime
Tata Nexon EV Max

एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की बैटरी टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी को छोड़कर बाकी इलेक्ट्रिक कारों से बड़ी है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज जेडएस ईवी को छोड़कर बाकी सभी कार से ज्यादा है। यहां बताई गई सभी इलेक्ट्रिक कारों को फार्स्ट चार्जर से चार्ज होने में करीब बराबर समय लगता है।

पावरट्रेन

Mahindra XUV400 front

 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

एमजी जेडएस ईवी

पावर

150पीएस

129पीएस

136पीएस

176पीएस

टॉर्क

310एनएम

245एनएम

395एनएम

280एनएम

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

8.3 सेकंड

9.9 सेकंड

9.7 सेकंड

8.5 सेकंड

जेडएस ईवी यहां सबसे ज्यादा पावरफुल इलेकिट्रक कार साबित होती है, वहीं एक्सयूवी400 टाटा और हुंडई की इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा पावरफुल है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में सबसे कम 8.3 सेकंड का समय लगता है।

प्राइस

Mahindra XUV400 rear

 

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम/मैक्स

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

एमजी जेडएस ईवी

एक्स-शोरूम दिल्ली

17 लाख से 20 लाख रुपये (संभावित)

14.99 लाख से 17.50 लाख रुपये / 18.34 लाख से 20.04 लाख रुपये

23.84 लाख से 24.03 लाख रुपये

22 लाख से 25.88 लाख रुपये

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience