ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी शोकेस कर सकती है ये कारें
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2022 01:56 pm । स्तुति । एमजी हेक्टर
- 807 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी की अपडेटेड एसयूवी कारों के अलावा ईवी और कॉन्सेप्ट मॉडल्स को शोकेस किया जाएगा।
2023 ऑटो एक्सपो शुरू से पहले कार कंपनियां अपने कॉन्सेप्ट मॉडल्स के अलावा नए व फेसलिफ्टेड मॉडल्स को तैयार करने पर काम कर रही हैं। मारुति इस बात का पहले ही खुलासा कर चुकी है कि वह एक्सपो में कौनसे मॉडल्स को शोकेस करेगी, अब हम एमजी द्वारा पेश किए जाने वाले मॉडल्स (अनुमानित) की लिस्ट लेकर आए हैं। 2023 ऑटो एक्सपो में एमजी की इन कारों को किया जा सकता है शोकेस :-
फेसलिफ्टेड हेक्टर व हेक्टर प्लस
फेसलिफ्टेड एमजी हेक्टर कंपनी के लाइनअप का सबसे चर्चित मॉडल होगा जिसे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। एमजी इस गाड़ी से जुड़े कई सारे टीज़र जारी कर चुकी है जिसमें इसका नया इंटीरियर और फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। हाल ही में हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट को भी टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया था। अनुमान है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में दोनों फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है। हेक्टर और हेक्टर प्लस (हाल ही में दिखी) फेसलिफ्ट में पहले वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (हाइब्रिड असिस्ट के साथ) और 2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
फेसलिफ्टेड ग्लॉस्टर
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट कंपनी की एक्सपो में शोकेस होने वाली सबसे बड़ी कार हो सकती है। अनुमान है कि इसमें अपडेटेड हेक्टर की तरह ही नए डिज़ाइन का इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया जा सकता है। अपडेटेड ग्लॉस्टर में मौजूदा मॉडल वाली ही पावरट्रेन 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन (161 पीएस) और 2-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन (216 पीएस) मिल सकती है। इसमें ट्विन टर्बो डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है।
एयर ईवी
एमजी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार एयर ईवी भी ऑटो एक्सपो लाइनअप का हिस्सा रहेगी। इस माइक्रो ईवी से इंडोनेशियन मार्केट में पर्दा उठ चुका है और अब यह गाड़ी जल्द भारत आएगी। कंपनी इस गाड़ी से भारत में 5 जनवरी से पहले पर्दा उठाएगी, वहीं इसकी सही लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी दो बैटरी ऑप्शंस 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। इसकी दावाकृत रेंज क्रमशः 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है।
फेसलिफ्टेड ज़ेडएस ईवी
हाल ही में लीक हुई पेटेंट इमेज से संकेत मिले हैं कंपनी एमजी ज़ेडएस ईवी के दूसरे फेसलिफ्ट वर्जन पर भी काम कर रही है। अनुमान है कि इसे दूसरे फेसलिफ्टेड मॉडल्स के साथ मोटर शो में शोकेस किया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अपडेटेड मॉडल्स में नए डिज़ाइन का फ्रंट और एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जाएगी। फेसलिफ्टेड ज़ेडएस ईवी में कोई भी मेकेनिकल बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। अनुमान है कि इस गाड़ी में अब भी 50.3 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार 461 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।
अन्य एमजी मॉडल्स
एमजी ऑटो एक्सपो 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कई मॉडल्स को शोकेस कर सकती है जैसे एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक जो 450 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है और एमजी5 इलेक्ट्रिक एस्टेट जिसकी रेंज 400 किलोमीटर है। कंपनी एमजी6 से भी पर्दा उठा सकती है जो कि एक टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड सेडान कार है। इसके अलावा कंपनी एक या दो नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स को भी डिस्प्ले कर सकती है।
अनुमान है कि ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी मोटर्स इन सभी मॉडल्स को शोकेस कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में अब देखना होगा कि एमजी किन कारों को शोकेस करती है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा की इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र