सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक को ई सी3 नाम से किया जाएगा लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 13, 2022 07:49 pm । स्तुति । सिट्रोएन ईसी3
- 970 Views
- Write a कमेंट
भारत में सिट्रोएन सी3 के इलेक्ट्रिक वर्जन से इस साल के अंत में पर्दा उठ सकता है।
- इस इलेक्ट्रिक कार में 50 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है।
- ई-सी3 के एक्सटीरियर में ईवी-स्पेसिफिक डिज़ाइन के अलावा कोई और बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
- पेट्रोल-डीजल पावर्ड सी3 के मुकाबले बैटरी ऑपरेटेड ईसी3 में कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- भारत में इसकी प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने ऑल-इलेक्ट्रिक सी3 के नाम का खुलासा कर दिया है। बैटरी पावर्ड सी3 का नाम ईसी3 रखा जाएगा। अनुमान है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें प्यूजो 308 (Peugeot 308) वाली इलेक्ट्रिक मोटर (136 पीएस/260 एनएम) के साथ 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की चॉइस मिल सकती है। इस बैटरी पैक के जरिये ईसी3 कार 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। कंपनी इस गाड़ी के साथ स्मॉल बैटरी पैक और कम पावरफुल मोटर भी दे सकती है, जिसकी रेंज 300 किलोमीटर के करीब हो सकती है।
मौजूदा पेट्रोल-डीजल पावर्ड सी3 के मुकाबले इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली ऑपरेटेड ओआरवीएम्स, रियर वॉशर और वाइपर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें रेगुलर सी3 मॉडल वाले फीचर्स एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फोर-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलने जारी रह सकते हैं।
अनुमान है कि ईसी3 कार से भारत में दिसंबर के अंत में पर्दा उठ सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग अगले साल तक की जा सकती है। भारत में इसकी प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से रहेगा।