हुंडई आयोनिक 5 से भारत में उठा पर्दा, प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2022 11:25 am । स्तुति । हुंडई आयनिक 5
- 945 Views
- Write a कमेंट
यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार कंपनी के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म ई-जीएमपी पर बेस्ड है।
-
इसमें 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिये यह गाड़ी 631 किलोमीटर (एआरएआई) की रेंज तय करती है।
-
हुंडई आयोनिक 5 ईवी में रियर-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है। इसमें लगे इंजन का पावर आउटपुट 217 पीएस है।
-
इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और स्लाइडिंग सेंटर कंसोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी की प्री-लॉन्च बुकिंग फिलहाल जारी है।
-
भारत में इसकी प्राइस 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई की न्यू जनरेशन ईवी आयोनिक 5 से भारत में पर्दा उठ गया है। यह कंपनी की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। आयोनिक 5 ईवी कंपनी के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म ई-जीएमपी पर बेस्ड है जिस पर किया ईवी6 को भी तैयार किया जा चुका है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे एक लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
रेंज व परफॉरमेंस
स्पेसिफिकेशन |
|
बैटरी पैक |
72.6 केडब्ल्यूएच |
पावर |
217 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
रेंज |
631 किलोमीटर (एआरएआई) |
आयोनिक 5 ईवी भारतीय वर्जन सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 72.6 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। एआरएआई का दावा है कि यह गाड़ी 631 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।
हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार 350 किलोवाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी को 0 से 80 परसेंट 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह चार्जर इस गाड़ी के भारतीय वर्जन में शायद ही दिया जाएगा। वहीं, 50 किलोवाट चार्जर के जरिए यह गाड़ी एक घंटे में 0 से 80 परसेंट चार्ज हो सकेगी।
कम्फर्ट व सेफ्टी
आयोनिक 5 की केबिन डिज़ाइन एकदम सिंपल व मॉडर्न लगती है। इसकी फीचर लिस्ट में ड्यूल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, अंदर की तरफ डिस्प्ले के साथ ओआरवीएम्स की जगह कैमरे, वेंटिलटेड फ्रंट सीटें और हीटेड रियर सीटें, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं।
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर को ईको-फ्रेंडली मटीरियल से तैयार किया गया है। हुंडई ने इसमें बायो पेंट, रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बने ईको-फ्रेंडली फैब्रिक और अपहोल्स्ट्री के लिए ईको-फ्रेंडली लैदर का इस्तेमाल किया है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा, सभी कॉर्नर पर डिस्क ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस फीचर्स जैसे लेन फॉलो असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, ब्लाइंड स्पॉट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं।
प्राइस व मुकाबला
कंपनी ने इस गाड़ी की प्राइस का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। भारत में हुंडई आयोनिक 5 को 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा।
यह भी पढ़ें : टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति की एमपीवी कार अगस्त 2023 तक होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful