भारत में 2023 में 20 लाख रुपये से कम बजट में लॉन्च होंगी ये एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 02, 2023 02:52 pm । स्तुति । एमजी हेक्टर
- 504 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में पिछले कुछ सालों में कंपनियों ने नई एसयूवी कारों को लॉन्च करने या फिर एसयूवी पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने पर ज्यादा फोकस रखा है और अब साल 2023 में भी कुछ अलग नहीं होने वाला है। अनुमान है कि टाटा, मारुति और महिंद्रा जैसी कंपनियां इस साल नई एसयूवी कारों को लॉन्च कर सकती हैं जिसमें कई इलेक्ट्रिक कारें भी हो सकती हैं।
यहां देखें भारत में 2023 में 20 लाख रुपये से कम बजट में लॉन्च होने वाली एसयूवी कारें:
1. फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस
अनुमानित प्राइस : 18 लाख रुपये (हेक्टर), 15 लाख रुपये (हेक्टर प्लस)
सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि एमजी जल्द अपनी फेसलिफ्ट हेक्टर और हेक्टर प्लस को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों ही एसयूवी कारों में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। यह कारें ज्यादा आकर्षक केबिन और लंबी फीचर लिस्ट के साथ आ सकती हैं। एमजी की इन एसयूवी कारों में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मौजूदा हेक्टर की बिक्री भी जारी रखेगी।
2. मारुति सुजुकी जिम्नी
अनुमानित प्राइस : 10 लाख रुपये
लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अब ऑफ-रोडर कार मारुति जिम्नी का भारत आना कन्फर्म हो गया है। इस एसयूवी कार को हाल ही में एक टीवी कमर्शियल शूट के दौरान स्पॉट किया गया था। अनुमान है कि इस गाड़ी का नया लुक अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल सकता है। भारत में यह एसयूवी कार 5-डोर वर्जन में पेश की जाएगी। इसमें ब्रेजा न्यू मॉडल और ग्रैंड विटारा कार वाले 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं।
3. फेसलिफ्ट टाटा हैरियर व सफारी
अनुमानित प्राइस : 15 लाख रुपये (हैरियर) , 16 लाख रुपये (सफारी)
टाटा हैरियर भारत में 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब इस गाड़ी को जल्द मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है। नई हैरियर के साथ कंपनी फेसलिफ्ट सफारी को भी लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि इन दोनों ही कारों को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।
डिज़ाइन के मामले में इन दोनों अपकमिंग एसयूवी कारों में कई सारे अंतर देखने को मिलेंगे। इनमें 2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे।
4. 5-डोर महिंद्रा थार
अनुमानित प्राइस : 15 लाख रुपये
यदि आप महिंद्रा थार के ज्यादा फैमिली ओरिएंटेड वर्जन को चुनना चाहते हैं तो ऐसे में कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे इस एसयूवी कार के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को चुन सकते हैं। इस गाड़ी की कई सारी तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं जिसमें 3-डोर वर्जन से जुड़ी काफी सारी समानताएं और कई अंतर देखने को मिल चुके हैं। अनुमान है कि महिंद्रा की इस अपकमिंग कार में कई अतिरिक्त कम्फर्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी, जिसके साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। 5-डोर महिंद्रा थार में 4x2 और 4x4 ड्राइवट्रेन दी जाएंगी। हमारा मानना है कि कंपनी इसे 'अर्माडा' नाम से पेश कर सकती है।
5. फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा
अनुमानित संभावित प्राइस: 10.50 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारतीय वर्जन की झलक हमें तब देखने को मिली थी जब इससे इंडोनेशिया मोटर शो 2021 के दौरान पर्दा उठा था। इस एसयूवी कार की डिज़ाइन नई जनरेशन की ट्यूसॉन से एकदम मिलती जुलती लगती है। इसमें ट्यूसॉन वाले ही कई फीचर्स भी दिए गए हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाली ही पावरट्रेन दी जा सकती है।
6. फेसलिफ्ट किया सेल्टोस
अनुमानित प्राइस : 10 लाख रुपये
किया ने फेसलिफ्ट सेल्टोस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में शोकेस कर दिया है, लेकिन इस गाड़ी के भारतीय मॉडल से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है। अनुमान है कि इस अपडेटेड एसयूवी कार को अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जा सकता है और इसके बाद कंपनी इसे यहां लॉन्च कर सकती है। फेसलिफ्ट किया सेल्टोस में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई स्टाइलिंग अपग्रेड्स दिए गए हैं जिनमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (एडीएएस) और ड्यूल डिस्प्ले शामिल हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन से रिप्लेस भी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 2022 में कारदेखो के इन 10 वीडियोज़ को पब्लिक ने किया सबसे ज्यादा पसंद
7. होंडा एसयूवी
अनुमानित प्राइस : 10.5 लाख रुपये
भारत के एसयूवी सेगमेंट में लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद अब होंडा ने घोषणा कर दी है कि वह एक एसयूवी कार पर काम कर रही है जो हमें लगता है कि कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार हो सकती है। हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली यह सेगमेंट की तीसरी एसयूवी कार हो सकती है जिसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। अनुमान है कि होंडा इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में सिटी हाइब्रिड की तरह ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी दे सकती है।
8. महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
अनुमानित प्राइस : 17 लाख रुपये
2023 के शुरुआत में महिंद्रा अपनी लॉन्ग-रेंज ईवी कार को लॉन्च करेगी जो कि एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा जिसे 'एक्सयूवी400' नाम से पेश किया जाएगा। इसमें 39.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा होगा जिसकी सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर होगी। इस गाड़ी में सभी बेसिक फीचर्स मिलेंगे जिसकी उम्मीद एक 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये बजट में आने वाली कार से की जाती है। 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए यह गाड़ी 0 से 80 प्रतिशत लगभग 50 मिनट में चार्ज हो जाएगी।
9. मारुति बलेनो बेस्ड एसयूवी
अनुमानित प्राइस : 8 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति का लॉन्च होने वाला नया मॉडल बलेनो बेस्ड एसयूवी कार होगी। इस गाड़ी को कवर से ढ़के टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। डिज़ाइन के मामले में इसमें ग्रैंड विटारा से जुड़ी काफी सारी समानताएं हैं, लेकिन इसकी फीचर लिस्ट प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो से एकदम मिलती जुलती होगी। इस क्रॉसओवर एसयूवी कार को मारुति के एरीना लाइनअप में एस-प्रेसो और ब्रेज़ा के बीच में पोज़िशन किया जा सकता है।
10. टाटा पंच ईवी
अनुमानित प्राइस : 12 लाख रुपये
टाटा ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि पंच ईवी प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। पंच ईवी नेक्सन ईवी (प्राइम और मैक्स), टिगॉर ईवी और टियागो ईवी के बाद टाटा के लाइनअप की चौथी इलेक्ट्रिक कार होगी। ऑल-इलेक्ट्रिक पंच टाटा की पहली कार होगी जिसे अल्फा आर्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। अनुमान है कि इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से 350 किलोमीटर के बीच हो सकती है।
इन 10 एसयूवी कारों को भारत में 20 लाख रुपये से कम बजट में इस साल लॉन्च किया जा सकता है। 2023 में इस लिस्ट में हुंडई माइक्रो एसयूवी और महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस जैसी कारें भी जल्द शामिल हो सकती हैं। आप किस मॉडल की लॉन्चिंग के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक है? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।