• English
  • Login / Register

रेनो ट्राइबर में मिलेगा निसान मैग्नाइट वाला टर्बो पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: नवंबर 05, 2020 05:02 pm । भानुरेनॉल्ट ट्राइबर

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • रेनो-निसान के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को ऑटो एक्सपो 2020 में किया गया था स्पॉट
  • भारत में निसान मैग्नाइट इकलौती कार होगी जिसमें दिया जाएगा ये इंजन 
  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है ये इंजन और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 100 पीएस/152एनएम है आउटपुट 
  • अपने नैचुरली एस्पिरेटेड वर्जन से ज्यादा पावर और बेहतर फ्यूल ​एफिशिएंट है ये इंजन

निसान मैग्नाइट पहली कार होगी जिसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में स्पॉट किया गया था। हालांकि अब ये जानकारी मिली है कि ये इंजन ना केवल निसान मैग्नाइट के मुकाबले में आने वाली रेनो काइगर में भी दिया जाएगा बल्कि रेनो की ट्राइबर एमपीवी में भी इस इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 

इस इंजन का नैचुरली एस्पिरेटेड वर्जन तो रेनो ट्राइबर में पहले से ही दिया जा रहा है जिसका पावर आउटपुट थोड़ा कम है। अब ट्राइबर में इसका टर्बो पेट्रोल वर्जन आ जाने से ये एमपीवी ज्यादा पावरफुल हो जाएगी। इन दोनों इंजन के बीच फर्क कुछ इस प्रकार है:

साइज

1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड

पावर

72पीएस

100पीएस

टॉर्क

96एनएम

160एनएम/152एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

दावाकृत माइलेज

18.75किमी/ली

20किमी/ली/17.7किमी/ली

मैग्नाइट की दावाकृत एफिशिएंसी के अनुसार टर्बो पेट्रोल इंजन काफी पावरफुल है और बावजूद इसके ये काफी फ्यूल ​एफिशिएंट है। 

यह भी पढ़ें: रेनॉल्ट काइगर में मिलेंगे ये इंजन ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ साथ रेनो ट्राइबर के इस नए वर्जन में बड़े व्हील्स दिए जा सकते हैं जो कि ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। इसके अलावा रेनो इसमें पावर और टॉर्क फिगर बढ़ने के कारण ब्रेक्स जैसे कंपोनेंट्स को भी अपडेट कर सकती है। रेनो ने ट्राइबर के एक स्पेशल वेरिएंट को शोकेस किया था जिसमें ड्यूल टोन पेंट स्कीम,ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और बड़े 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए थे। कंपनी ये सभी एलिमेंट्स ट्राइबर के टर्बो वर्जन में दे सकती है। 

रेनो ट्राइबर टर्बो वर्जन को काइगर के बाद लॉन्च किया जाएगा। रेनो की ये सब 4 मीटर एसयूवी काफी बार नजर आ चुकी है जिसे 2021 की शुरूआत में लॉन्च होने जा रही निसान मैग्नाइट के बाद लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में ट्राइबर टर्बो को 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
keshyap
Nov 30, 2020, 1:16:02 PM

Nissan Magnite is better

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience