रेनॉल्ट काइगर में मिलेंगे ये इंजन ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 03, 2020 06:27 pm । सोनू । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 5.2K Views
- Write a कमेंट
- रेनॉल्ट काइगर में निसान मैग्नाइट की तरह 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे।
- टर्बो इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
- काइगर को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
- इस कार की प्राइस 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
- इसका कंपेरिजन किया सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट से होगा।
रेनो जल्द ही भारत में सब-4 मीटर एसयूवी काइगर को लॉन्च करने वाली है। यह एसयूवी कार निसान मैग्नाइट वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसमें इंजन भी मैग्नाइट वाले ही दिए जाएंगे।
निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के इंजन की जानकारी साझा की है। इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिए जाएंगे, जिनके पावर आउटपुट, ट्रांसमिशन और माइलेज की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल |
|
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160एनएम/152एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी/सीवीटी |
माइलेज |
18.75 किलोमीटर प्रति लीटर |
20किलोमीटर प्रति लीटर/17.7किलोमीटर प्रति लीटर |
यही इंजन रेनॉल्ट काइगर में भी दिए जाएंगे। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हुंडई वेन्यू और किया सोनेट में दिए गए 1.2 लीटर इंजन से कम पावरफुल है। हालांकि इसके टर्बो इंजन के पावर आउटपुट काफी अच्छे हैं।
निसान मैग्नाइट का माइलेज भी काफी सही है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रेनॉल्ट काइगर में ये इंजन थोड़े कम माइलेज दे सकती हैं।
प्लेटफार्म और इंजन के साथ काइगर में फीचर्स भी मैग्नाइट वाले ही दिए जाएंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर समेत कई फीचर्स दे सकती है।
भारत में इस रेनो कार को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। यहां रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 6 लाख से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा और निसान मैग्नाइट से होगा।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर
0 out ऑफ 0 found this helpful