लॉन्च से पहले रेनो ट्राइबर की एसेसरीज़ से जुड़ी जानकारियां आई सामने
प्रकाशित: अगस्त 13, 2019 12:25 pm । भानु । रेनॉल्ट ट्राइबर
- 382 Views
- Write a कमेंट
रेनो इंडिया कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ट्राइबर को अगस्त के अंत या फिर सितंबर की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। मिड साइज़ हैचबैक सेगमेंट में यह मॉड्यूलर सीटिंग की पेशकश वाली पहली कार होगी। इसकी शुरूआती कीमत 5 लाख रुपये तय की जा सकती है। कार में दी जाने वाली आधिकारिक एसेसरीज़ से पर्दा उठ चुका है जिसपर डालते हैं एक नज़र:
कार के फ्रंट हिस्से पर नज़र डालें तो यहां फ्रंट ग्रिल के नीचे क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
फ्रंट पर ही एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के चारों ओर भी क्रोम का इस्तेमाल एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, फ्रंट बंपर क्लैडिंग पर अतिरिक्त क्रोम का इस्तेमाल रेनो द्वारा एसेसरीज़ के रुप में ही दिया गया है।
इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर भी एसेसरीज़ के तौर पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है जहां रेनों की ब्रांडिग भी की गई है।
कार के साइड प्रोफाइल में ब्लैक डिकेल दी गई हैं। ग्राहक चाहें तो एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए ब्लैक क्लैडिंग भी लगवा सकते हैं।
रेनो अपकमिंग ट्राइबर में रूफरेल का फीचर स्टैंडर्ड दे सकती है। मगर तस्वीर में नज़र आ रही रुफ रैक एक्सट्रा लगेज ले जाने के लिए एसेसरीज़ के रुप में उपलब्ध होगी।
कार के पिछले हिस्से में तो और भी ज्यादा क्रोम एलिमेंट नज़र आ रहे हैं। मुख्यतया टेलगेट पर दी गई क्रोम लाइन काफी स्टाइलिश लग रही है।
इसके अलावा रियर बम्पर के कॉर्नर से जुड़ी एक और क्रोम एक्सेसरी भी देखने को मिलती है।
इसके इंटीरियर में अलग स्टाइल वाले फ्लोर मैट दिए गए हैं जिनमें कुछ अलग से मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह पीवीसी से बने हो सकते हैं जिन्हें साफ रखना आसान होता है और केबिन को एक आकर्षक लुक मिलता है।
रेनो ट्राइबर के आरएक्सज़ेड मॉडल में गियरस्टिक के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यहां रेनो का ब्रांडेड परफ्यूम भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: अलॉय व्हील के साथ इंडोनेशिया में पेश हुई रेनो ट्राइबर