लॉन्च से पहले रेनो ने क्विड क्लाइंबर का टीज़र किया जारी
संशोधित: अक्टूबर 01, 2019 03:16 pm | भानु | रेनॉल्ट क्विड
- 797 व्यूज़
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: रेनो इंडिया ने क्विड का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने क्विड फेसलिफ्ट की प्राइस 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। इस कार में कंपनी ने कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
रेनो इंडिया अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।कई बार क्विड फेसलिफ्ट को कवर समेत टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और हाल ही में एक डीलरशिप पर बिना कवर के क्विड फेसलिफ्ट की फोटो कैमरे में कैद हुई है। अब कंपनी ने इस कार क्लाइंबर वेरिएंट का टीज़र जारी किया है जिसमें इसका डिजाइन काफी हद तक इसके चीन में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक वर्जन सिटी के-जेडई जैसा नज़र आ रहा है।
क्विड फेसलिफ्ट 2019 में पहले की तरह थोड़ा उंचा सेट किया गया बोनट दिया गया है। मगर,इसबार अपडेट मॉडल के साथ ट्रिपल स्लैट ग्रिल से जुड़ी हुई एलईडी हेडलैंप का फीचर दिया जा रहा है। कार में दिए हेडलैंप को बंपर पर ही पोजिशन किया गया है। इसमें एलईडी लाइटों से जुड़ी दो क्रोम स्ट्रिप नज़र आ रही हैं जिनके बीच रेनो की बैजिंग दी गई है। हाल ही में एक डीलरशिप पर स्पॉट किया गया रेनो क्विड फेसलिफ्ट के क्लाइंबर वर्जन में अलॉय व्हील का फीचर भी देखा गया है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस कार में ये फीचर पहली बार दे रही है।
रेनो क्विड फेसलिफ्ट के इंटीरियर से जुड़ी कोई तस्वीर या जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। मगर, माना जा रहा है कि इसमें ट्राइबर एमपीवी वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।
इंजन की बात करें तो रेनो इंडिया इसमें मौजूदा मॉडल वाला 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसका मौजूदा 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाएंगे। साथ ही 1.0 लीटर इंजन में 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा। आगामी बीएस6 नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी रेनो क्विड फेसलिफ्ट के इंजन को इसी नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड करेगी या फिर मौजूदा बीएस4 नॉर्म्स पर तैयार किया गया इंजन ही देगी।
क्विड फेसलिफ्ट 2019 अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले महंगी साबित हो सकती है। वर्तमान में क्विड की प्राइस 2.76 लाख रुपए से शुरू होती है जिसके टॉप मॉडल की कीमत 4.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो, डैटसन रेडी-गो और मारुति एस-प्रेसो से होगा।
यह भी पढ़ें: मारुति एस-प्रेसो की सभी जानकारियां आईं सामने, 30 सितंबर को होगी लॉन्च
- Renew Renault KWID Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful