• English
    • Login / Register

    रेनो क्विड फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू

    संशोधित: अक्टूबर 01, 2019 03:48 pm | सोनू

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    रेनो इंडिया ने क्विड के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है। इसे पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार बनाया गया है। फेसलिफ्ट रेनो क्विड की कीमत 2.83 लाख रुपये से 4.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसे कंपनी के डीलरशिप या ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। 

    रेनो क्विड फेसलिफ्ट वेरिएंट और प्राइस लिस्ट

    रेनो क्विड

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एसटीडी 0.8

    2.76 लाख रुपये

    2.83 लाख रुपये

    + 7,000

    आरएक्सई 0.8

    3.31 लाख रुपये

    3.53 लाख रुपये

    + 22,000

    आरएक्सएल 0.8

    3.62 लाख रुपये

    3.83 लाख रुपये

    + 21,000

    आरएक्सटी 0.8 

    3.99 लाख रुपये

    4.13 लाख रुपये

    +14,000

    आरएक्सटी 1.0 

    4.21 लाख रुपये

    4.33 लाख रुपये

    +12,000

    आरएक्सटी 1.0 एएमटी

    4.51 लाख रुपये

    4.63 लाख रुपये 

    +12,000

    क्लाइंबर एमटी

    4.46 लाख रुपये

    4.55 लाख रुपये

    +9,000

    क्लाइंबर एएमटी

    4.76 लाख रुपये

    4.85 लाख रुपये

    +9,000

    2019 रेनो क्विड फेसलिफ्ट पहले की तरह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। यह काफी हद तक चीन में लॉन्च हुई क्विड के इलेक्ट्रिक अवतार जैसी है। इस में स्प्लिट हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, नई ग्रिल और नए व्हील कवर दिए गए हैं। 

    कार के पीछे वाले हिस्से का डिजाइन लगभग पहले जैसा ही है। यहां बदलाव के तौर पर टेललैंप में एलईडी एलिमेंट और बंपर पर रिफ्लेक्टर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 4 मिलीमीटर तक बढ़ा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है। 

    रेनो की इस फोर व्हीलर गाड़ी के केबिन में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यही सिस्टम रेनो ट्राइबर में भी लगा है। इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैट्रिक्स डिस्प्ले और ग्लोवबॉक्स के ऊपर की तरफ स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। रेनो क्विड फेसलिफ्ट में ड्राइवर एयरबैग सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है। आरएक्सटी और क्लाइंबर वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग का विकल्प भी रखा गया है। 

    रेनो क्विड फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव हुआ है। इस में पहले की तरह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प रखा गया है। इन्हें अभी तक बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं किया गया है। 0.8 लीटर इंजन की पावर 54 पीएस और टॉर्क 72 एनएम है। 1.0 लीटर इंजन की पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध है। फेसलिफ्ट क्विड के एएमटी रोटरी डायल की पोजिशन को बदला गया है, इसे डैशबोर्ड से हटाकर फ्लोर की तरफ शिफ्ट किया गया है। 

    एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में इसका मुकाबला डैटसन रेडी-गो और मारुति ऑल्टो800 से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह मारुति एस-प्रेसो को भी टक्कर देगी।

    यह भी पढें : भारत में 2022 तक आएगी रेनो की पहली इलेक्ट्रिक कार

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience