• English
  • Login / Register

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली 10 पेट्रोल ऑटोमेटिक कारें

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021 01:53 pm । सोनूमारुति वैगन आर 2013-2022

  • 326 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट की सभी पेट्रोल ऑटोमेटिक कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती हैं।

भारत की सड़कों के हाल किसी से छुपे नहीं हैं। देश में गाड़ियों का इस्तेमाल ज्यादा होने से यहां अक्सर ट्रैफिक जाम लग जाता है। ऐसे में अब लोग ऑटोमेटिक कारों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि पेट्रोल की बढ़ती प्राइस भी एक बड़ी समस्या है। अगर आप पेट्रोल कार लेने का विचार कर रहे हैं और राइडिंग कॉस्ट भी कम चाहते हैं तो ऐसे में इन 10 ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल ऑटोमेटिक कार में से किसी एक को चुन सकते हैं।

मारुति डिजायर

इंजन

1.2-लीटर 4-सिलेंडर

पावर

83 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

24.12 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

7.64 लाख से 9.08 लाख रुपये

  • इस लिस्ट में डिजायर सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली कार है। इसके पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इसमें 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • मारुति डिजायर की प्राइस 5.99 लाख से 9.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा टियागो

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

86 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

23.84 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

6.24 लाख से 7.04 लाख रुपये

  • टियागो का 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • इस हैचबैक कार की कीमत 4.99 लाख से 7.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति स्विफ्ट

इंजन

1.2-लीटर 4-सिलेंडर

पावर

83 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

23.76 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

7.14 लाख से 8.67 लाख रुपये

  • स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • इसके एएमटी वेरिएंट का माइलेज 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • मारुति स्विफ्ट की प्राइस 5.85 लाख से 8.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

रेनो क्विड

इंजन

1-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

68 पीएस

टॉर्क

91 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

22.3 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

4.93 लाख से 5.59 लाख रुपये

  • रेनो क्विड में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है।
  • इसका पेट्रोल-ऑटोमेटिक वर्जन 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • क्विड की प्राइस 4.06 लाख से 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

डैटसन रेडी-गो

Datsun redi-GO

इंजन

1-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

69 पीएस

टॉर्क

91 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

22 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

4.95 लाख रुपये

  • रेडी-गो भारत की सबसे सस्ती पेट्रोल ऑटोमेटिक कार में से एक है। इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इसमें 54पीएस 800सीसी और 69पीएस 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। 1.0 लीटर इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
  • इसकी प्राइस 3.83 लाख से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति वैगनआर

इंजन

1-लीटर 3 सिलेंडर / 1.2-लीटर 4-सिलेंडर

पावर

68 पीएस / 83 पीएस

टॉर्क

91 एनएम / 113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

5.75 लाख से 6.45 लाख रुपये

  • वैगनआर में दो पेट्रोल इंजनः 68पीएस 1.0 लीटर और 83पीएस 1.2 लीटर की चॉइस रखी गई है।
  • दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है जिनका माइलेज क्रमशः 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर और 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • वैगन आर की प्राइस 4.93 लाख से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति एस-प्रेसो

इंजन

1-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

68 पीएस

टॉर्क

91 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

21.7 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

4.97 लाख से 5.13 लाख रुपये

  • एस-प्रेसो के मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट्स 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देते हैं।
  • इसमें 68पीएस 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • मारुति एस प्रेसो की कीमत 3.78 लाख से 5.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति इग्निस

इंजन

1.2-लीटर 4-सिलेंडर

पावर

83 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

20.89 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

6.31 लाख से 7.47 लाख रुपये

  • मारुति इग्निस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट्स का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इग्निस की प्राइस 5.10 लाख से 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

इंजन

1.2-लीटर 4-सिलेंडर

पावर

83 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

20.5 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

6.67 लाख से 7.91 लाख रुपये

  • ग्रैंड आई10 निओस में 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • निओस में डीजल-एएमटी का ऑप्शन भी मिलता है।
  • इसकी प्राइस 5.28 लाख से 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई सेंट्रो

All Hyundai Cars Will Now Cost Up To Rs 17,000 More

इंजन

1.1-लीटर 4-सिलेंडर

पावर

69 पीएस

टॉर्क

99 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एएमटी

माइलेज (एआरएआई)

20.3 किलोमीटर प्रति लीटर

प्राइस (एएमटी)

5.72 लाख से 6.44 लाख रुपये

  • सेंट्रो इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है। इसके एएमटी वर्जन का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इस हैचबैक कार में 69पीएस 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • इसकी प्राइस 4.76 लाख से 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सभी माइलेज फिगर एआरएआई के आंकड़ों के अनुसार है।

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sree
Oct 24, 2021, 1:02:58 PM

Ignis auto is giving me on average 10-12 KMPL ... the claims are tall which is reall different from the real world.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience