Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट Vs किया सोनेट Vs हुंडई वेन्यू Vs मारुति विटारा ब्रेजा Vs महिंद्रा एक्सयवी300 Vs टाटा नेक्सन Vs फोर्ड इकोस्पोर्ट : माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: नवंबर 17, 2020 01:34 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

सब-4 मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट (nissan magnite) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसके वेरिएंट वाइज फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज से जुड़ी जानकारियों से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। ऐसे में हमने माइलेज के मोर्चे पर इस कार का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहांः-

निसान मैग्नाइट केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी, ऐसे में यहां हमने केवल पेट्रोल मॉडल के माइलेज का ही कंपेरिजन किया है।

मॉडल

निसान मैग्नाइट

किया सोनेट

हुंडई वेन्यू

मारुति विटारा ब्रेजा

महिंद्रा एक्सयूवी300

टाटा नेक्सन

फोर्ड इकास्पोर्ट

इंजन

1.0-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो

1.2-लीटर / 1.0-लीटर टर्बो

1.2-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर petrol

1.2-लीटर टर्बो

1.2-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

72पीएस/ 100पीएस

83पीएस/ 120पीएस

83पीएस/ 120पीएस

105पीएस

110पीएस

120पीएस

122पीएस

टॉर्क

96एनएम/ 160एनएम, 152एनएम (सीवीटी)

115एनएम/ 172एनएम

113एनएम/ 172एनएम

138एनएम

200एनएम

170एनएम

149एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एमटी, सीवीटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी/ 4-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

माइलेज

18.75 किलोमीटर प्रति लीटर/ 20 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर

18.4 किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी), 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)

17.3 किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 18किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी डीसीटी)

17.03 किलोमीटर प्रति लीटर/ 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

17 किलोमीटर प्रति लीटर

17.2 किलोमीटर प्रति लीटर

15.9 किलोमीटर प्रति लीटर/ 14.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

  • इस लिस्ट में निसान मैग्नाइट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। इसका 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस नया टर्बो पेट्रोल इंजन 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • मारुति विटारा ब्रेजा का ऑटोमैटिक वेरिएंट इस लिस्ट में दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। कंपनी के अनुसार इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। बेहतर माइलेज के लिए इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है।
  • मैग्नाइट का 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

  • हुंडई वेन्यू और किया सेल्टोस में एक समान इंजन दिए गए हैं। इनके माइलेज का दावा 18 से 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच है। वहीं वेन्यू के 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट इस लिस्ट में सबसे कम माइलेज देने वाली है। इसका 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (मैनुअल) 15.9 किलोमीटर प्रति लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • टाटा नेक्सन का माइलेज 17.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 इस लिस्ट में माइलेज के मोर्चे पर इकोस्पोर्ट से ऊपर है। इसके माइलेज का दावा 17 किलोमीटर प्रति लीटर है।

निसान मैग्नाइट को भारत में पांच वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन बेस वेरिएंट से ऊपर वाले वेरिएंट से मिलेगा। इसमें सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा और वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.50 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। भारत में इस अपकमिंग कार को नवंबर 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1845 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

C
chanchal ray
Nov 22, 2020, 2:11:06 PM

Need more quarries to purchase. Please contact with me immediately

M
mohit
Nov 17, 2020, 10:11:24 PM

Can i purchased through CSD.

S
santosh singh kushwaha
Nov 16, 2020, 4:42:55 PM

I need magnite

Read Full News

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

निसान मैग्नाइट

पेट्रोल19.35 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत