• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ Vs मारुति ब्रेज़ा Vs रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट:प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 07, 2024 01:05 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 607 Views
  • Write a कमेंट

XUV3XO vs Brezza vs Magnite vs Kiger

पिछले 6 महीने में सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिली है जिसमें किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों के अपडेटेड मॉडल लॉन्च हुए। इस सेगमेेंट में हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ लॉन्च हुई है जो कि एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल है और इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस काफी कम रखी गई है। जहां इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शंस दिए गए हैं तो वहीं इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों में केवल पेट्रोल इंजन के ही ऑप्शंस दिए गए हैं। कीमत के मोर्चे पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सो के पेट्रोल वेरिएंट्स कहां तक देते हैं अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी पेट्रोल इंजन वाली सब 4 मीटर एसयूवी को टक्कर,ये आप जानेंगे आगे:

पेट्रोल-मैनुअल

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ*

मारुति ब्रेज़ा

रेनो काइगर

निसान मैग्नाइट

 

 

आरएक्सई - 6 लाख रुपये

एक्सई - 6 लाख रुपये

 

 

आरएक्सएल - 6.60 लाख रुपये

 

 

 

 

एक्सएल - 7.04 लाख रुपये

एमएक्स1 - 7.49 लाख रुपये

 

आरएक्सटी - 7.50 लाख रुपये

एक्सवी- 7.82 लाख रुपये

 

एलएक्सआई - 8.34 लाख रुपये

आरएक्सटी(ओ)- 8 लाख रुपये

 

एमएक्स2 प्रो - 8.99 लाख रुपये

 

आरएक्सजेड - 8.8 लाख रुपये

एक्सवी प्रीमियम - 8.60 लाख रुपये

एमएक्स3 - 9.49 लाख रुपये

 

आरएक्सटी(ओ) टर्बो - 9.30 लाख रुपये

एक्सवी टर्बो - 9.19 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो - 9.99 लाख रुपये

वीएक्सआई- 9.70 लाख रुपये

आरएक्सजेड टर्बो - 10 लाख रुपये

एक्सवी प्रीमियम टर्बो - 9.80 लाख रुपये

एएक्स5- 10.69 लाख रुपये

 

 

 

 

जेडएक्सआई- 11.15 लाख रुपये

 

 

एएक्स5एल - 11.99 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स7- 12.49 लाख रुपये

जेडएक्सआई+ - 12.58 लाख रुपये

 

 

एएक्स7एल - 13.99 लाख रुपये

 

 

 
  • रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट यहां सबसे अफोर्डेबल कारें हैं। इन दोनों के बेस वेरिएंट्स की प्राइस एक्सयूवी 3एक्सओ 1.49 लाख रुपये अफोर्डेबल है। 
  • दूसरी तरफ मारुति ब्रेजा की एंट्री लेवल प्राइस यहां सबसे ज्यादा है जो एक्सयूवी 3एक्सओ के बेस मॉडल के मुकाबले 80,000 रुपये मंहगा है। 

Nissan Magnite Cabin

  • यहां तक कि आपको काइगर/मैग्नाइट का टॉप पेट्रोल मैनुअल मॉडल एक जैसी ही कीमत पर मिल जाएगा जबकि एक्सयूवी 3एक्सओ एमएक्स3 प्रो में आपको अलॉय व्हील तक नहीं मिलेगा। 
  • एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले ब्रेजा का टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट करीब लाख रुपये तक सस्ता है। 
  • इंजन की बात करें तो एक्सयूवी 3एक्सओ में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के दो वर्जन दिए गए हैं जिनके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एमएक्स1,एमएक्स3,एमएक्स3 प्रो और एएक्स5 वेरिएंट्स में 112 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देने वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है तो वहीं एएक्स5एल,एएक्स7 और एएक्स7एल में 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देने वाला टीजीडीआई इंजन दिया गया है। 
  • रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस/ 96 एनएम) और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/ 160 एनएम) की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

  • यहां ब्रेजा में ज्यादा कैपेसिटी वाले 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है जो केवल 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके इस वर्जन का पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 88 पीएस और 121.5 एनएम हो जाता है। 
  • फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी 3एक्सओ में इंफोटेनमेंट और इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की डिस्प्ले और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एडीएएस का फीचर भी दिया गया है ​जो कि इसके मुकाबले में मौजूद इन कारों में नहीं दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

पेट्रोल-ऑटोमैटिक

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ*

मारुति ब्रेज़ा

रेनो काइगर

निसान मैग्नाइट

 

 

 

एक्सई एएमटी - Rs 6.60 लाख रुपये

 

 

आरएक्सएल एएमटी - 7.10 लाख रुपये

एक्सएल एएमटी - 7.50 लाख रुपये

 

 

आरएक्सटी एएमटी - 8 लाख रुपये

एक्सवी एएमटी - 8.28 लाख रुपये

 

 

आरएक्सटी(ओ) एएमटी - 8.5 लाख रुपये

 

 

 

आरएक्सजेड एएमटी - 9.30 लाख रुपये

 

एमएक्स2 प्रो ऑटोमैटिक - 9.99 लाख रुपये

 

आरएक्सटी(ओ) टर्बो सीवीटी - 10.23 लाख रुपये

एक्सवी टर्बो सीवीटी - 10.20 लाख रुपये

एमएक्स3 ऑटोमैटिक - 10.99 लाख रुपये

वीएक्सआई ऑटोमैटिक - Rs 11.10 लाख रुपये

आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी - 11 लाख रुपये

एक्सवी प्रीमियम टर्बो सीवीटी - 10.91 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो ऑटोमैटिक - 11.49 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स5 ऑटोमैटिक - 12.19 लाख रुपये

जेडएक्सआई ऑटोमैटिक - 12.55 लाख रुपये

 

 

एएक्स5एल ऑटोमैटिक - 13.49 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स7 ऑटोमैटिक - 13.99 लाख रुपये

जेडएक्सआई+ ऑटोमैटिक - 13.98 लाख रुपये

 

 

एएक्स7एल - 15.49 लाख रुपये

 

 

 

  • यहां भी काइगर और मैग्नाइट ही सबसे अफोर्डेबल कारें हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ के बेस पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल के मुकाबले इन दोनों कारों के बेस पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत में 3 लाख रुपये का अंतर है। 
  • यहां ब्रेजा के पेट्रोल ऑटोमैटिक बेस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है जो महिंद्रा की एसयूवी के पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल से लाख रुपये तक महंगी है। 

2022 renault kiger

  • काइगर और मैग्नाइट के टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल के बराबर ही है। 
  • ब्रेजा के टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ के टॉप पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 1.5 लाख रुपये ज्यादा है। 
  • रेनो निसान की सब 4 मीटर एसयूवी में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है तो वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 
  • वहीं महिंद्रा और मारुति की इन दोनों एसयूवी कारों में पेट्रोल इंजन के साथ ज्यादा रिफाइंड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हालांकि इन ट्रांसमिशन के लिए आपको ज्यादा कीमत भी देनी होगी। 

Mahindra XUV 3XO Rear

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी इस महीने के आखिरी से दी जाने लगेगी। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ Vs टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs किआ सोनेट: प्राइस कंपेरिजन

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

*महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत इंट्रोडक्ट्री ही है 

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience