• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ Vs टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs किआ सोनेट: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 30, 2024 07:22 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV 3XO vs Rivals

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस भी सामने आ चुकी है। मुख्य तौर पर एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला टाटा नेक्सन,किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है। तो आगे डालिए नजर वेरिएंट के अनुसार इनकी कीमतों पर एक नजर:

पेट्रोल-मैनुअल

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

एमएक्स1 - 7.49 लाख रुपये

 

 

 

 

 

एचटीई - 7.99 लाख रुपये

ई- 7.94 लाख रुपये

 

स्मार्ट- 8.15 लाख रुपये

एचटीई (ऑप्शनल) - 8.19 लाख रुपये

 

एमएक्स2 प्रो - 8.99 लाख रुपये

 

एचटीके -  8.89 लाख रुपये

 

एमएक्स3 - 9.49 लाख रुपये

स्मार्ट+ - 9.20 लाख रुपये

एचटीके (ऑप्शनल) -  9.25 लाख रुपये

एस- 9.11 लाख रुपये

 

स्मार्ट+ एस - 9.80 लाख रुपये

 

एस ऑप्शनल - 9.89 लाख रुपये/ एस ऑप्शनल नाइट - 10.12 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो - 9.99 लाख रुपये

प्योर- 9.80 लाख रुपये

एचटीके+ -  10 लाख रुपये

एग्जीक्यूटिव टर्बो - 10 लाख रुपये

एएक्स5- 10.69 लाख रुपये

प्योर एस - 10.30 लाख रुपये

एचटीके+ टर्बो आईएमटी - 10.56 लाख रुपये

एस ऑप्शनल टर्बो - 10.70 लाख रुपये

 

क्रिएटिव - 11.10 लाख रुपये/ क्रिएटिव डार्क - 11.45 लाख रुपये

एचटीएक्स टर्बो आईएमटी - 11.56 लाख रुपये

एसएक्स - 11.05 लाख रुपये/ एसएक्स नाइट - 11.38 लाख रुपये

एएक्स5एल - 11.99 लाख रुपये

क्रिएटिव+ - 11.80 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ डार्क - 12.15 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव+ एस - 12.30 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ एस डार्क - 12.65 लाख रुपये

 

 

एएक्स7- 12.49 लाख रुपये

फियरलेस - 12.60 लाख रुपये/ फियरलेस डार्क - 12.95 लाख रुपये

 

एसएक्स ऑप्शनल टर्बो - 12.44 लाख रुपये/ एसएक्स ऑप्शनल नाइट टर्बो - 12.65 लाख रुपये

 

फियरलेस एस - 13.10 लाख रुपये

 

 

एएक्स7एल - 13.99 लाख रुपये

फियरलेस+ एस - 13.60 लाख रुपये/ फियरलेस+ एस डार्क- 13.80 लाख रुपये

एचटीएक्स+ टर्बो आईएमटी - 13.50 लाख रुपये

 

Mahindra XUV 3XO MX1 Variant

  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का बेस वेरिएंट इस लिस्ट में शामिल दूसरे सबसे अफोर्डेबल एसयूवी के बेस मॉडल यानी हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल से 45,000 रुपये सस्ता है। 
  • बता दे कि हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट दोनों ही कारों में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। 
  • इनमें दिया गया 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है तो वहीं 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। केवल किआ सेल्टोस में ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

Tata Nexon 2023

  • टाटा नेक्सन में केवल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके स्मार्ट वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि बाकी के वेरिएंट्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का दिया गया है। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इनमें से एक 112 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है तो वहीं टीजीडीआई इंजन 130 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 
  • एक्यूवी 3एक्सओ का टॉप मैनुअल वेरिएंट एएक्स7एल यहां सबसे महंगा है जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है। मगर इस एक्सट्रा कॉस्ट के बदले मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर का एडवांटेज भी मिल रहा है। 
  • इस मामले में नेक्सन दूसरे स्थान पर है जो मात्र 20,000 रुपये सस्ती है और इसमें ज्यादा वेरिएंट्स के ऑप्शंस मौजूद है। 
  • नेक्सन और वेन्यू के 'डार्क' एवं 'नाइट' एडिशन के साथ ऑल ब्लैक कॉस्मैटिक पैकेज मिल रहा है जिनमें ब्लैक इंटीरियर और ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल हैं। 

पेट्रोल-ऑटोमैटिक

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

एमएक्स2 प्रो एटी - 9.99 लाख रुपये

स्मार्ट+ एएमटी - 10 लाख रुपये

 

 

 

प्योर एएमटी -  10.50 लाख रुपये

 

 

एमएक्स3 एटी - 10.99 लाख रुपये

प्योर एस एएमटी - 11 लाख रुपये

 

 

एमएक्स3 प्रो एटी - 11.49 लाख रुपये

 

 

 

 

क्रिएटिव एएमटी - 11.80 लाख रुपये/ क्रिएटिव डार्क एएमटी - 12.15 लाख रुपये

 

एस ऑप्शनल टर्बो डीसीटी - 11.86 लाख रुपये

एएक्स5 एटी - 12.19 लाख रुपये

क्रिएटिव डीसीए - 12.30 लाख रुपये/ क्रिएटिव डार्क डीसीए - 12.65 लाख रुपये

एचटीएक्स टर्बो डीसीटी - 12.36 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव+ एएमटी - 12.50 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ डार्क एएमटी - 12.85 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव+डीसीए - 13 लाख रुपये/ क्रिएटिव+डार्क डीसीए - 13.35 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव+ एस एएमटी - 13 लाख रुपये। क्रिएटिव+ एस डार्क एएमटी - 13.35 लाख रुपये

 

 

एएक्स5एल एटी - 13.49 लाख रुपये

क्रिएटिव+ एस डीसीए - 13.50 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ एस डार्क डीसीए - 13.85 लाख रुपये

 

एसएक्स ऑप्शनल नाइट टर्बो डीसीटी - 13.23 लाख रुपये/ एसएक्स ऑप्शनल नाइट टर्बो डीसीटी - 13.33 लाख रुपये

एएक्स7 एटी - 13.99 लाख रुपये

फियरलेस डीसीए - 13.80 लाख रुपये/ फियरलेस डार्क डीसीए - 14.15 लाख रुपये

 

 

 

फियरलेस+डीसीए - 14.30 लाख रुपये

 

 

 

फियरलेस एस डीसीए - 14.30 लाख रुपये

 

 

 

 

जीटीएक्स+ टर्बो डीसीटी - 14.55 लाख रुपये

 

 

फियरलेस+ एस डीसीए - 14.80 लाख रुपये/ फियरलेस+ एस डार्क डीसीए - 15 लाख रुपये

एक्स-लाइन टर्बो डीसीटी - 14.75 लाख रुपये

 

एएक्स7एल - 15.49 लाख रुपये

 

 

 

  • इन चारों में से केवल नेक्सन ही ऐसी कार है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की चॉइस दी गई है। जबकि इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 
  • एक्सयूवी 3एक्सओ में नया 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है मगर इस वेरिएंट की कीमत टाटा नेक्सन के बराबर ही है। 

Hyundai Venue

  • यहां 3एक्सओ के बेस वेरिएंट और टाटा नेक्सन की कीमत समान ही है। जबकि सोनेट और वेन्यू के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की शुरूआती कीमत ज्यादा है। 
  • मैनुअल वेरिएंट्स की ही तरह महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के पेट्रोल ऑटोमैटिक टॉप लाइन वेरिएंट की कीमत भी ज्यादा है और नेक्सन पेट्रोल ऑटोमैटिक के मुकाबले ये 50,000 रुपये महंगी है। 
  • हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट दोनों में 3 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की चॉइस दी गई है जिनमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी की चॉइस दी गई है। 

डीजल-मैनुअल

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

 

 

एचटीई - 9.80 लाख रुपये

 

एमएक्स2 - 9.99 लाख रुपये

 

एचटीई (ऑप्शनल) - 10 लाख रुपये

 

एमएक्स2 प्रो - 10.39 लाख रुपये

 

एचटीके -  10.50 लाख रुपये

 

एमएक्स3 - 10.89 लाख रुपये

 

एचटीके (ऑप्शनल) - 10.85 रुपये

एस+- 10.71 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो - 11.39 लाख रुपये

प्योर- 11.10 लाख रुपये

एचटीके+  11.45 लाख रुपये

 

 

प्योर एस - 11.60 लाख रुपये

 

 

एएक्स5 - 12.09 लाख रुपये

 

एचटीके -  12.10 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव - 12.50 लाख रुपये/ क्रिएटिव डार्क - 12.85 लाख रुपये

 

एसएक्स - 12.37 लाख रुपये

 

क्रिएटिव+ - 13.20 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ डार्क - 13.55 लाख रुपये

 

एसएक्स ऑप्शनल - 13.29 लाख रुपये

एएक्स7- 13.69 लाख रुपये

क्रिएटिव+ एस - 13.70 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ एस डार्क - 14.05 लाख रुपये

एचटीएक्स+ - 13.80 लाख रुपये

 

 

फियरलेस - 14 लाख रुपये/ फियरलेस डार्क - 14.35 लाख रुपये

 

 

 

फियरलेस+ - 14.50 लाख रुपये

एचटीएक्स+ आईएमटी - 14.50 लाख रुपये

 

 

फियरलेस एस - 14.50 रुपये

 

 

एएक्स7एल - 14.99 लाख रुपये

फियरलेस+ एस - 15 लाख रुपये/ फियरलेस+ एस डार्क - 15.20 लाख रुपये

 

 

Kia Sonet facelift

  • इन सभी सब 4 मीटर एसयूवी कारों में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। हालांकि किआ सोनेट में इस इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है जो कि क्लचलैस मैनुअल यूनिट है। 
  • यहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सो में सबसे पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 
  • डीजल वेरिएंट्स की बात करें तो यहां सोनेट का एचटीई वेरिएंट सबसे अफोर्डेबल है जो कि 3एक्सओ एमएक्स2 वेरिएंट के मुकाबले 10,000 रुपये तक सस्ता है। 
  • यहां नेक्सन का फियरलेसपीआर+एस डार्क वेरिएंट सबसे महंगा डीजल मैनुअल वेरिएंट है। 

डीजल-ऑटोमैटिक

 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

किआ सोनेट

हुंडई वेन्यू

एमएक्स3 एएमटी - 11.69 लाख रुपये

प्योर एएमटी -  11.80 लाख रुपये

 

डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं

 

प्योर एस एएमटी - 12.30 लाख रुपये

 

एएक्स5 एएमटी - 12.89 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव एएमटी - 13.10 लाख रुपये/ क्रिएटिव डार्क एएमटी - 13.45 लाख रुपये

एचटीएक्स एटी - 13.10 लाख रुपये

 

क्रिएटिव+ एएमटी - 13.90 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ डार्क एएमटी - 14.25 लाख रुपये

 

एएक्स7 एएमटी - 14.49 लाख रुपये

क्रिएटिव+ एस एएमटी - 14.40 लाख रुपये/ क्रिएटिव+ एस डार्क एएमटी - 14.75 लाख रुपये

 

 

फियरलेस एएमटी - 14.70 लाख रुपये/ फियरलेस डार्क एएमटी - 15.05 लाख रुपये

 

 

फियरलेस एस एएमटी - 15.10 लाख रुपये

 

 

फियरलेस+ एएमटी - 15.10 लाख रुपये

 

 

फियरलेस+ एस एएमटी - 15.60 लाख रुपये/ फियरलेस+ एस डार्क एएमटी - 15.80 लाख रुपये

जीटीएक्स+ एटी - 15.55 लाख रुपये

 

 

एक्स-लाइन एटी - 15.75 लाख रुपये

  • यहां वेन्यू में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का कॉम्बिनेशन नहीं दिया गया है,ऐसे में यहां सिर्फ एक्सयूवी 3एक्सओ का कंपेरिजन नेक्सन और सोनेट से ही किया जाएगा। 
  • यहां एक्सयूवी 3एक्सओ का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट सबसे अफोर्डेबल है जिसकी कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है। 

Tata Nexon 2023

  • सोनेट और नेक्सन में डीजल इंजन के साथ एएमटी की चॉइस दी गई है जिनसे ये अफोर्डेबल हो जाती है। मगर यहां सोनेट एकमात्र ऐसी कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 
  • नेक्सन के टॉप डीजल ऑटोमैटिक की कीमत सोनेट के टॉप डीजल ऑटोमैटिक की कीमत के लगभग बराबर ही है जिनकी कीमत में 5000 रुपये का ही अंतर है। 
  • बता दें कि 3एक्सओ के एएक्स7एल वेरिएंट में डीजल ऑटोमैटिक पावरट्रेन की चॉइस नहीं दी गई है। 

नोट:हर तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस में टाटा नेक्सन फियरलेस वेरिएंट्स में पर्पल इंटीरियर एंड एक्सटीरियर कॉस्मैटिक पैकेज की चॉइस भी दी गई है जिसके लिए कोई एक्सट्रा कॉस्ट नहीं ली जा रही है। 

कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience