जल्द टोयोटा फॉर्च्यूनर डीजल का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन भारत में होगा लॉन्च
प्रकाशित: मई 07, 2024 10:35 am । सोनू । टोयोटा फॉर्च्यूनर
- 630 Views
- Write a कमेंट
साउथ अफ्रीका में इस बड़ी एसयूवी कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस भी दी गई है
अगर आपसे कहा जाए कि आप बड़ी एसयूवी कार में भी डीजल इंजन से एक लीटर फ्यूल में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? जल्द टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल वेरिएंट के साथ ये चीज हकीकत बनने जा रही है और इसे भारत में 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से है उपलब्ध
टोयोटा फॉर्च्यूनर एमएचईवी माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट साउथ अफ्रीका में पहले से उपलब्ध है। इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 48वॉट इलेक्ट्रिकल सिस्टम दिया गया है। साउथ अफ्रीका में इसे रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
डीजल माइल्ड-हाइब्रिड के फायदे
टोयोटा साउथ अफ्रीका द्वारा जारी की गई डीटेल्स के अनुसार फॉर्च्यूनर एमएचईवी के परफॉर्मेंस आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका पावर आउटपुट पहले की तरह 204 पीएस और 500 एनएम है, हालांकि 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से इसका माइलेज थोड़ा सा बढ़ा है, जिससे अब यह एक किलोमीटर में ज्यादा दूरी तय कर सकती है।
फॉर्च्यूनर 2.8-लीटर डीजल 4X4 |
फॉर्च्यूनर 2.8-लीटर डीजल 4X4 48वॉट |
12.65 किलोमीटर प्रति लीटर |
13.15 किलोमीटर प्रति लीटर |
आंकड़े टोयोटा साउथ अफ्रीका के अनुसार है।
टोयोटा ने कहा है कि माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स के साथ ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस सुनिश्चित करेगा। इसमें डाउनहिल असिस्ट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के अलावा इसके फीचर में कोई अपडेट नहीं किया गया है, ऐसे में इसका केबिन पहले जैसा ही है।
संभावित प्राइस
टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने से इसकी कीमत करीब 50,000 रुपये तक बढ़ सकती है। वर्तमान में भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर कार की प्राइस 35.93 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। भारत में इसके मुकाबले में मौजूद किसी भी कार में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी देखेंः टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस