पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नवंबर 17, 2020 10:05 am । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट और निसान मैग्नाइट की बुकिंग हुई शुरू
टोयोटा ने अक्टूबर 2020 में इंडोनेशियन मार्केट में फेसलिफ्ट इनोवा क्रिस्टा को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली है। टोयोटा के कुछ चुनिंदा डीलरों ने नई इनोवा की बुकिंग शुरू कर दी है। यहां देखिए नई इनोवा से जुड़ी कुछ खास बातें।
निसान की सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस अपकमिंग कार को भारत में नवंबर महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई आई20 का नया बेस वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च: हुंडई मोटर्स ने हाल ही में नई आई20 को भारत में लॉन्च किया है, लेकिन इसकी प्राइस मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा है। ऐसे में जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही इस हुंडई कार का नया अफोर्डेबल वेरिएंट लाएगी। यहां देखिए हुंडई आई20 के नए बेस वेरिएंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी।
जल्द फास्टैग होगा अनिवार्य: भारत में टोल नाकों पर भीड़-भाड़ कम करने और देश को डिजिटल प्लेटफार्म की तरफ ले जाने के उद्देश्य से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने जनवरी से फास्टैग को सभी कारों में अनिवार्य करने की बात कही है।
ग्लोबल एनकैप मेड इन इंडिया कार क्रैश टेस्ट: ग्लोबल एनकैप ने भारत में बनी कारों की सेफ्टी रेटिंग का पता लगाने के लिए इस बार किया सेल्टोस, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति एस-प्रेसो का क्रैश टेस्ट किया है। यहां देखिए क्रैश टेस्ट में सेल्टोस, ग्रैंड आई10 निओस और एस-प्रेसो ने कैसा प्रदर्शन किया।