• English
  • Login / Register

जल्द हुंडई लाएगी नई आई20 का अफोर्डेबल वेरिएंट, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: नवंबर 12, 2020 02:30 pm । सोनूहुंडई आई20 2020-2023

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

New Hyundai i20 To Get More Affordable Entry Variant Soon?

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में नई आई20 को भारत में लॉन्च किया है। इस प्रीमियम हैचबैक कार की शुरूआती प्राइस इसके कंपेरिजन में मौजूद कारों से करीब एक लाख रुपये तक महंगी रखी गई है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही इसका नया बेस वेरिएंट लॉन्च करेगी जिसकी प्राइस पहले से काफी कम होगी। नई हुंडई आई20 कार (new hyundai i20) के नए बेस मॉडल को जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

आरटीओ एप्लीकेशन के अनुसार एरा नाम से इसका नया बेस वेरिएंट आएगा, जिसे मैग्ना वेरिएंट के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 83 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इस वेरिएंट में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस वेरिएंट की प्राइस 6 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इसमें मैग्ना वेरिएंट की तुलना में कुछ कम फीचर दिए जाएंगे, ऐसे में इसका वजन 80 किलोग्राम तक कम हो सकता है। आरटीओ एप्लीकेशन के अनुसार एरा वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन (100पीएस) का ऑप्शन भी रखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : जानिए प्राइस के मोर्चे पर दूसरी कारों से कितनी महंगी या सस्ती है नई हुंडई आई20

New Hyundai i20 To Get More Affordable Entry Variant Soon?

हुंडई आई20 एरा वेरिएंट में रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रियर पावर विंडो और ऑडियो सिस्टम का अभाव रह सकता है। हालांकि कंपनी इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पावर विंडो, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हैलोजन हेडलैंप, इंटरनल एडजस्टेबल ओआरवीएम और 15 इंच स्टील व्हील जैसे फीचर दे सकती है। यह वेरिएंट उन लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकता है जो कम प्राइस में अच्छी कार चाहते हैं और बाद में कुछ फीचर्स बाहर से लगवाना पसंद करते हैं। 

वर्तमान में हुंडई आई20 की प्राइस 6.80 लाख से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस हुंडई कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं नई आई20 में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से है।

यह भी पढ़ें : हुंडई ने नई आई20 के साथ पेश किए तीन तरह के एसेसरीज़ पैक,जानिए इनकी खासियत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience