हुंडई ने नई आई20 के साथ पेश किए तीन तरह के एसेसरीज़ पैक,जानिए इनकी खासियत

प्रकाशित: नवंबर 10, 2020 02:47 pm । भानुहुंडई आई20 2020-2023

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

5 नवंबर 2020 के दिन हुंडई आई20 के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था। ये नई प्रीमियम हैचबैक 4 वेरिएंट:मैग्ना,स्पोर्ट्ज़,एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में उपलब्ध है। हमें आई20 में मिल रहे एसेसरीज़ पैक्स के साथ साथ सिंगल एसेसरीज़ आइटम्स की जानकारी हाथ लगी है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

एसेंशियो पैक ( 11,450 रुपये)

प्रीमियम पैक ( 20,559 रुपये)

रेडिएंट पैक ( 25,552 रुपये)

एसेंशियो पैक में क्र्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र्स,क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग,क्रोम बूट गार्निश,बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर,ब्लैक कलर का स्टीयरिंग व्हील कवर और बॉडी कवर दिए गए हैं। इसके अलावा इस पैक में बूट मैट,3डी प्रिंट वाले फ्लोर मैट्स,नैक कुशंस और कार परफ्यूम जैसी एसेसरीज़ भी दी गई है।

इस एसेसरीज़ पैक में बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर,क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र्स,क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग,लोअर बंपर गार्निश,फ्रंट और रियर सनशेड्स,सीट कवर्स,ब्लैक और रेड स्टीयरिंग व्हील कवर,टू लेयर मैट,नेक कुशंस और कार परफ्यूम दिए गए हैं। 

हुंडई ने रेडिएंट पैक में कुल 18 एसेसरीज़ दी हैं जिनमें से कुछ आइटम्स एसेंशियो पैक से जबकि कुछ प्रीमियम पैक से लिए गए हैं जिसमें क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र्स और क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग शामिल है। इसमें कुछ एक्सक्लूसिव एसेसरीज़ भी दी गई है जिनमें प्रीमियम बॉडी कवर,ओआरवीएम गार्निश,हेडलैंप और टेललैंप गार्निश और टू टोन डोर सिल गार्ड शामिल है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम सीट कवर्स,कार केयर किट और डिजाइनर फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। 

इन पैक्स के अलावा ग्राहकों के लिए ​एसेसरीज़ के रूप में सिंगल आइटम की पेशकश भी की जा रही है जो इस प्रकार है:

एसेसरीज़ आइटम

प्राइस

मड गार्ड

350 रुपये

डोर सिल गार्ड (ड्यूल टोन)

799 रुपये

सनशेड्स (फ्रंट एंड रियर)

1,699 रुपये

रियर सनशेड्स

629 रुपये

क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइज़र्स

1,999 रुपये

2-टोन मैट

6,399 रुपये

3डी मैट

2,099 रुपये

डिजाइनर फ्लोर मैट्स (ऑल वैदर)

2,029 रुपये

फ्लोर मैट्स

839 रुपये

डिजाइनर फ्लोर मैट्स

1,999 रुपये

ब्लैक फ्लोर मैट्स (ऑल वेदर)

1,399 रुपये

बूट मैट

1,299 रुपये

सीट कवर्स

5,100 से लेकर  6,800 रुपये

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

899 रुपये

बॉडी कवर

1,229 से लेकर  3,199 रुपये

स्टीयरिंग व्हील कवर (ब्लैक या ब्लैक+रेड)

499 रुपये


नई हुंडई आर्ई20 में तीन तर​ह के इंजन:1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) दिए गए हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

भारत में नई हुंडई आई 20 की कीमत 6.80 लाख से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज, टोयोटा ग्लैंजा और फोक्सवैगन पोलो से है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई आई20 के ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस से उठा पर्दा, मोनोटोन कलर वेरिएंट्स से 15000 ज्यादा रखी गई कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience